2.4 करोड़ रुपये में बिकी विराट कोहली की पेंटिंग, जानें किसने खरीदा

बर्मिंघम : ब्रिटिश भारतीय व्यापारी पूनम गुप्ता ने विराट कोहली की आइपीएल में दस साल की यात्रा का चित्रण करने वाली पेंटिंग 290000 पौंड र्लगभग 2.4 करोड़ रुपये में खरीदी. यह पेंटिंग साशा जाफरी ने बनायी है और इसे हाल में विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैरिटी डिनर के दौरान खरीदा गया.... साशा पुरस्कार विजेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 10:55 AM

बर्मिंघम : ब्रिटिश भारतीय व्यापारी पूनम गुप्ता ने विराट कोहली की आइपीएल में दस साल की यात्रा का चित्रण करने वाली पेंटिंग 290000 पौंड र्लगभग 2.4 करोड़ रुपये में खरीदी. यह पेंटिंग साशा जाफरी ने बनायी है और इसे हाल में विराट कोहली फाउंडेशन द्वारा आयोजित चैरिटी डिनर के दौरान खरीदा गया.

साशा पुरस्कार विजेता और दुनिया के मशहूर पेंटर में एक हैं. वह डेविड बैकहम, महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह से उनकी चैरिट कार्यों के लिये जुड़े हुये हैं. स्‍कॉटलैंड स्थित कंपनी पीजी पेपर्स की सीईओ पूनम गुप्ता ने कहा: मुझे भारतीय क्रिकेटरों की युवा पीढ़ी पसंद है क्योंकि वे जिम्मेदार हैं और मैदान के अंदर और बाहर अंतर पैदा करना चाहते हैं. विराट के चैरिटी कार्य से मैं काफी प्रभावित हूं.

#ChampionsTrophy2017 : विराट कोहली ने बताया किस टीम से भिड़ना चाहते हैं फाइनल में

विराट कोहली के पीठ पर धौनी का हाथ, कप्तान के लिए साबित हो रहे तुरुप का इक्का

कोहली आइसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर