China Masters 2025: पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, सात्विक-चिराग की जोड़ी का भी जलवा

China Masters 2025: पीवी सिंधु ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर चाइना मास्टर्स 2025 क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भी दम दिखाया, जबकि लक्ष्य सेन पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.

By Aditya Kumar Varshney | September 18, 2025 3:03 PM

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने चाइना मास्टर्स 2025 (China Masters 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. महिला सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे सेटों में हराकर अपने दमदार खेल का परिचय दिया. वहीं पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी ने भी विजयी लय बरकरार रखते हुए अंतिम-16 में प्रवेश किया. हालांकि, भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को निराशा का सामना करना पड़ा और वह पहले ही दौर में बाहर हो गए.

41 मिनट में मैच किया खत्म

हॉन्गकॉन्ग ओपन 2025 में पहले ही राउंड से बाहर होने के बाद पीवी सिंधु पर प्रदर्शन सुधारने का दबाव था. लेकिन उन्होंने चाइना मास्टर्स में पूरी तरह से अलग रूप दिखाया. प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने महज 41 मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया. उन्होंने पहला सेट 21-15 से जीता और फिर दूसरे सेट में भी 21-15 के अंतर से जीत हासिल की. इस दौरान सिंधु ने थाईलैंड की खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और हर अंक पर दबदबा बनाए रखा. इस जीत के साथ सिंधु ने विश्व रैंकिंग में अपने से ऊपर छठे स्थान पर मौजूद पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ अपने हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को 6-5 कर लिया है. सिंधु फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें स्थान पर हैं और यह जीत उनके आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम मानी जा रही है.

क्वार्टर फाइनल में होगी कड़ी चुनौती

अब सिंधु का अगला मुकाबला क्वार्टर फाइनल में होने वाला है. यहां उनका सामना कोरिया की एन से यंग और डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा. एन से यंग मौजूदा समय की सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक मानी जाती हैं और अगर सिंधु का सामना उनसे होता है, तो यह बेहद रोमांचक टक्कर होगी. सिंधु के लिए यह मुकाबला न केवल टूर्नामेंट में आगे बढ़ने बल्कि आगामी बड़े इवेंट्स के लिए तैयारी की दृष्टि से भी अहम होगा.

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने किया प्रभावित

भारत की नंबर-1 पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया. राउंड ऑफ-32 में उन्होंने मलेशिया की जोड़ी जुनैदी आरिफ और राय किंग याप को सीधे सेटों में पराजित किया. मैच लगभग 42 मिनट तक चला जिसमें सात्विक-चिराग ने पहला सेट कड़े संघर्ष के बाद 24-22 से जीता और फिर दूसरे सेट में बेहतर तालमेल दिखाते हुए 21-13 से जीत दर्ज की. यह जीत इस जोड़ी के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी. सात्विक-चिराग हाल के महीनों में लगातार अच्छे फॉर्म में दिखे हैं और उनसे इस टूर्नामेंट में पदक की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.

लक्ष्य सेन की हार से निराशा

दूसरी ओर, भारत के युवा स्टार लक्ष्य सेन को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. हॉन्गकॉन्ग ओपन में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल तक पहुंचने वाले लक्ष्य चाइना मास्टर्स में अपनी लय बरकरार नहीं रख सके. पहले ही दौर में उनका सामना फ्रांस के खिलाड़ी टोमा जूनियर पोपोव से हुआ. लगभग 30 मिनट तक चले इस मैच में लक्ष्य पूरी तरह संघर्ष करते नजर आए और उन्हें 11-21, 10-21 के अंतर से सीधे सेटों में हार झेलनी पड़ी. लक्ष्य की इस हार से भारतीय प्रशंसकों को झटका जरूर लगा है, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह जल्दी ही वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

जब क्रिकेट के भगवान पर लगा बॉल टैंपरिंग का आरोप, आमने-सामने आए ICC और BCCI, जानें क्या है डेनिसगेट विवाद

भारतीय टीम के मुकाबलों में… बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर ने फिर लगाए एंडी पायक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप, देखें