BSL News : झारखंड के बोकारो में बीएसएल खेल के मैदानों को करायेगा अतिक्रमण मुक्त, सालोंभर होंगे खेलकूद के कार्यक्रम

BSL News, Jharkhand News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : बोकारो स्टील सिटी' अब सिर्फ इस्पात नगरी या एजुकेशनल हब नहीं रह गयी. अब यह पूरे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की 'ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी' है. शहर को यह सम्मान सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति समर्थित व संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा दिया गया है. मापदंडों के अनुरूप, वैश्विक कार्यक्रम 'ग्लोबल ऐक्टिव सिटी' का पहला ग्लोबल ऐक्टिव पार्टनर सिटी के तौर पर बोकारो अपनी मजबूत पहचान बनाने में सक्षम हो चूका है. संबंधित वैश्विक संगठनों द्वारा बोकारो को विश्व मंच पर ग्रीस की राजधानी एथेन्स, युनाइटेड किंगडम की ब्रैडफोर्ड, आस्ट्रेलिया की कम्बरलैंड कौंसिल, सेनेगल की राजधानी डकार, आस्ट्रिया की ग्राज़, तुर्की की राजधानी इस्तानबुल व पाकिस्तान की रावलपिंडी क्लस्टर के साथ सूचीबद्ध किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 1:10 PM

BSL News, Jharkhand News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : बोकारो स्टील सिटी’ अब सिर्फ इस्पात नगरी या एजुकेशनल हब नहीं रह गयी. अब यह पूरे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की ‘ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी’ है. शहर को यह सम्मान सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति समर्थित व संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा दिया गया है. मापदंडों के अनुरूप, वैश्विक कार्यक्रम ‘ग्लोबल ऐक्टिव सिटी’ का पहला ग्लोबल ऐक्टिव पार्टनर सिटी के तौर पर बोकारो अपनी मजबूत पहचान बनाने में सक्षम हो चूका है. संबंधित वैश्विक संगठनों द्वारा बोकारो को विश्व मंच पर ग्रीस की राजधानी एथेन्स, युनाइटेड किंगडम की ब्रैडफोर्ड, आस्ट्रेलिया की कम्बरलैंड कौंसिल, सेनेगल की राजधानी डकार, आस्ट्रिया की ग्राज़, तुर्की की राजधानी इस्तानबुल व पाकिस्तान की रावलपिंडी क्लस्टर के साथ सूचीबद्ध किया जा चुका है.

खेलकूद संबंधित सभी आयामों से परिपूर्ण बोकारो इस्पात नगरी सभी के उद्देश्यपूर्ण प्रयास से आनेवाले समय में पूर्णरूप से ग्लोबल ऐक्टिव सिटी का दर्जा पाने में सफल हो पायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन की ओर से सार्थक पहल की जा रही है. खेलकूद व शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से समाज, नगर, राज्य व राष्ट्र को सशक्त व दूरदर्शी बनाने की इस अति महत्वपूर्ण मुहिम में जहां एक ओर बोकारोवासी जीवन के हर क्षेत्र में अव्वल होने का प्रयास करेंगे, वहीं दूसरी ओर देश को समर्पित करेंगे एक खुशहाल, स्वस्थ्य, निरोगी चैंपियनों की फौज. सर्वोपरि समाज व राष्ट्र के लिये एक स्वस्थ परिवेश. निश्चित रूप से इस दिशा में प्रशासन व प्रबंधन का समवेत प्रयास देश में बहुप्रतीक्षित ‘खेल संस्कृति’ को बढ़ावा देने में इंधन का काम करेगा.

इसी कड़ी में बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से 10 सेक्टरों के 30 खेल मैदानों को अतिक्रमणमुक्त कर दुरूस्त किया जायेगा. खेल मैदानों की संख्या 39 है. लेकिन, पहले चरण में 30 मैदानों को हीं अतिक्रमणमुक्त कर विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों के लिये तैयार किया जायेगा. बीएसएल प्रबंधन ने 2021 को ‘एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो’ के नाम समर्पित किया है. इसकी शुरूआत 24 जनवरी को सेल स्थापना दिवस के मौके पर हो चुकी है. इसके तहत 2021 में साल भर स्पोर्टस एंड कल्चरल एक्टिविटी होगी. बीएसएल प्रबंधन ने स्पोर्टस एंड कल्चरल एक्टिविटीज एनुवल कैलेंडर-2021 जारी कर दिया है. साथ हीं, शहरवासियों को जागरूक करने के लिये ‘जागरूकता रथ’ भी निकाला गया है, जो विभिन्न सेक्टरों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है.

Also Read: Jharkhand Murder News : झारखंड के बोकारो में शराबी पति ने पत्नी को मार डाला, पुलिस कर रही तलाश

फरवरी में ऑनलाइन चेस चैपियनशीप, जनवरी से लेकर अप्रैल तक 30 खेल के मैदान को डेवलप, फरवरी से अप्रैल तक हर सेक्टर में स्थानीय कमेटी का गठन, मार्च में ग्रामीण मैराथन, अप्रैल में सेल डे बोर्डिंग वॉलीवॉल सेंटर का डेवलपमेंट, अप्रैल से जून के बीच आस-पास के क्षेत्र में योगा कैंप, अप्रैल से जून तक न्यूरो थेरेपी कैंप शहर के विभिन्न स्थानों पर, अप्रैल से मई तक सेल डे बोर्डिंग आर्चरी के लिये गांव में प्रतियोगिता, अप्रैल से अगस्त तक खेलकूद गतिविधियां, अप्रैल से नवंबर के बीच आस-पास के क्षेत्रों में फिटनेस सेंटर, शहर व आस-पास के क्षेत्र में ओपन जीम, मई से जून के बीच 16 तरह के खेलों का समर कैंप, बोकारो इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशीप, बोकारो इंटर स्कूल फुटबॉल चैंपियनशीप, स्पोर्टस सेमिनार, क्वीज, पेंटिंग, ग्रामीण वॉली बॉल.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version