खेल रत्न के लिए मिताली राज और अश्विन का नाम आगे, BCCI ने की अर्जुन अवॉर्ड के लिए इन 3 दिग्गजों की सिफारिश

R Ashwin and Mithali Raj, Rajiv Gandhi Khel Ratna Award: . युवा मामले और खेल मंत्रालय ने पहले आगामी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया था

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 1:33 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन और अनुभवी महिला क्रिकेटर मिताली राज के नामों की सिफारिश की है. भारतीय बोर्ड ने अर्जुन पुरस्कार के लिए शिखर धवन, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की भी सिफारिश की है. न्यूज एजेन्सी ANI को BCCI के एक सूत्र ने बताया कि हमने एक विस्तृत चर्चा की और अश्विन और महिला टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान मिताली के नाम खेल रत्न के लिए भेजने का फैसला किया.

उसने आगे बताया कि हम अर्जुन के लिए फिर से धवन की सिफारिश कर रहे हैं, जबकि हम राहुल और बुमराह के नामों का भी सुझाव देंगे. युवा मामले और खेल मंत्रालय ने पहले आगामी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया था. जबकि नामांकन जमा करने की पिछली तिथि 21 जून थी. बता दें कि पिछले साल पांच भारतीय खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित खेल रत्न से सम्मानित किया गया. मनिका बत्रा, रोहित शर्मा, विनेश फोगट, रानी रामपाल और मरियप्पन फंगावेलु को पिछले साल खेल रत्न से सम्मानित किया गया था. यह भारतीय खेलों के इतिहास में पहली बार था कि एक ही वर्ष में पांच भारतीय एथलीटों को खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.

ओड़िशा सरकार ने खेलरत्न के लिए दुती के नाम भेजा 

ओड़िशा सरकार ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिए फर्राटा धाविका दुती चंद के नाम की सिफारिश की है. दुती के अलावा ओड़िशा सरकार ने खेल मंत्रालय को पांच और नाम भेजे हैं. ओड़िशा सरकार ने तोक्यो ओलिंपिक जा रही भारतीय हॉकी टीम के सदस्य बीरेंद्र लाकड़ा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए, हॉकी कोच कालू चरण चौधरी का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए , पूर्व फर्राटा धाविका ओलंपियन अनुराधा बिस्वाल का नाम ध्यानचंद पुरस्कार के लिए भेजा है.

Next Article

Exit mobile version