IND vs PAK: एशिया कप में आज फिर भारत-पाकिस्तान महाभिड़ंत, मैच से पहले जान लें ये सबकुछ

एशिया कप 2022 के सुपर 4 में आज एक बार फिर भारत - पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. पिछले रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. मैच से पहले यहां जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 12:13 PM

एशिया कप (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जायेगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. इससे पहले ग्रुप चरण में हुए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. अब फिर से कप्तान रोहित शर्मी की अगुवाई में भारतीय टीम सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.

IND vs PAK: भारत लगातार 5वीं बार पाकिस्तान को देगा मात

गौरतलब है कि 2016 के बाद एशिया कप में भारत पाकिस्तान से नहीं हारा है. 2016 में एक बार, 2018 में दो बार और 2022 में पहले मैच में पाक को भारत ने मात दी थी. अब सुपर 4 में होने वाले मुकाबले में भारत जीत दर्ज कर लगातार पांचवी बार पाकिस्तान को पटखनी दे सकता है. वहीं चोट के कारण जडेजा इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है. पिछले मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या और सुर्यकुमार यादव पर सबकी नजरें होगी.

Also Read: Asia Cup 2022 : भारत से खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज चोट के कारण बाहर
IND vs PAK: पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा. पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है. बड़े शॉट खेलने से पहले बल्लेबाजों को पहले लय में आने की जरूरत है. पहले खेलने वाली टीम को 180 के आसपास के स्कोर पर नजर रखनी होगी.

IND vs PAK: वेदर रिपोर्ट

भारत – पाकिस्तान मैच के दिन दुबई का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि ह्यूमिडिटी 39 प्रतिशत होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, खेल के दौरान बारिश के कोई आसार नहीं है. ऐसे में मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होगा.

IND vs PAK: भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

IND vs PAK: पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, हसन अली

Next Article

Exit mobile version