Yellow Colour Benefits: गुरुवार को पीला पहनने से किस्मत चमकती है? जानिए धार्मिक ग्रंथों में क्या लिखा है

Yellow Colour Benefits: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह की पूजा की जाती है. मान्यता है कि गुरुवार को पीले रंग के कपड़े पहनने से सौभाग्य बढ़ता है, दांपत्य जीवन में मधुरता आती है और करियर व शिक्षा में प्रगति होती है. इसी वजह से गुरुवार की सुबह पीला पहनना बेहद शुभ माना गया है.

By JayshreeAnand | November 27, 2025 6:21 AM

Yellow Colour Benefits: वेदों में पीला रंग ज्ञान, शांति और समृद्धि का प्रतीक बताया गया है. यह रंग मन को सकारात्मक ऊर्जा देता है और तनाव को कम करता है. जो लोग जीवन में अस्थिरता, आर्थिक समस्याएं या रिश्तों में तनाव झेल रहे हैं, उनके लिए गुरुवार को पीला पहनना बेहद लाभकारी माना जाता है.

पीले रंग और बृहस्पति ग्रह का संबंध

ज्योतिष के अनुसार गुरुवार का स्वामी बृहस्पति ग्रह है. यह ग्रह धन, शिक्षा, विवाह, सम्मान और भाग्य का कारक माना जाता है. पीला रंग पहनने से बृहस्पति मजबूत होता है और जीवन में भाग्य तेज़ी से खुलता है. जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति कमजोर होता है, उन्हें विशेष रूप से गुरुवार को पीला पहनने की सलाह दी जाती है.

महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है

कहते हैं कि गुरुवार को पीला पहनने से विवाह योग मजबूत होता है और दांपत्य जीवन में मिठास आती है. विवाहित महिलाएँ यदि गुरुवार को सिंदूर और पीले वस्त्र धारण करती हैं तो पति की आयु और उन्नति में वृद्धि होती है. वहीं अविवाहित लड़कियों के लिए यह शुभ दूल्हा मिलने का योग बढ़ाता है. विशेष ध्यान रखें  गुरुवार को नए कपड़े खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है.

वैज्ञानिक दृष्टि

पीला रंग मूड बेहतर करने, दिमाग को शांत रखने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है. रंग मनोविज्ञान के अनुसार पीला पहनने वाले लोग पूरे दिन अधिक पॉज़िटिव फैलाते हैं इसलिए गुरुवार की सुबह यह रंग पहनना मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है.