Rangoli Design on Diwali 2025: दिवाली में रंगोली बनाना क्यों शुभ है, जानें इसके धार्मिक कारण
Rangoli Design on Diwali 2025: दिवाली के दिन रंगोली बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस दिन लोग आमतौर पर घरों के अलग-अलग स्थानों पर जरूर रंगोली बनाते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम हर रंगोली बनाने के पीछे छिपे धार्मिक महत्व को समझेंगे.
Rangoli Design on Diwali 2025: दिवाली भारत का एक विशेष पर्व है. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. घरों को सजाने की खास परंपरा है और लोग पूजा के दिन सुबह से ही घर को सजाने में लग जाते हैं. दिवाली की सजावट में जो चीज सबसे ज्यादा चार-चाँद लगाती है, वह है रंग-बिरंगी रंगोली. यह रंगोली देखने में जितनी खूबसूरत होती है, उतनी ही विशेष भी होती है.
दिवाली के दिन रंगोली बनाना क्यों शुभ माना जाता है?
हिंदू धर्म में दिवाली के दिन रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है. रंगोली के रंग-बिरंगे रंग सकारात्मकता और उत्साह दर्शाते हैं. ऐसा माना जाता है कि दिवाली की रात माता लक्ष्मी भक्तों के घरों में आती हैं. उनके स्वागत के लिए बनी रंगोली देखकर माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा यह भी धारणा है कि रंगोली नकारात्मक ऊर्जा को कम करने में सहायता करती है.
दिवाली के दिन घर के किन हिस्सों में रंगोली बनानी चाहिए?
दिवाली के दिन आप अपने घर के मुख्य द्वार, बारामदे, आंगन और पूजा स्थल के पास रंगोली बना सकती हैं. इन स्थानों पर रंगोली बनाना शुभ और उत्तम माना जाता है.
दिवाली के दिन किन स्थानों में रंगोली नहीं बनानी चाहिए?
बाथरूम के पास, बेडरूम में, कूड़े फेंकने के स्थान के आस-पास और ऐसे स्थान जहां लोग अधिक आवाज़ करते हैं, वहां रंगोली बनाना उचित नहीं माना जाता.
रंगोली बनाने के फायदे
ध्यान शक्ति– रंगोली बनाने में समय और ध्यान दोनों की आवश्यकता होती है.
आत्मसंयम– कई रंगोलीयों को बनाने में घंटों लग जाते हैं, इसलिए व्यक्ति को संयम के साथ काम करना होता है.
मानसिक शांति– लोग लंबे समय तक एक जगह बैठकर बिना किसी नकारात्मक विचार के रंगोली के डिजाइनों पर ध्यान देते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
