Watch Video: बंगाल की बामा काली माता का नृत्य, माता का अद्भुत रूप देखकर मन को मिलेगी शांति

Watch Video: बामा काली माता नृत्य पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर में काली पूजा की रात किया जाने वाला एक अनोखा नृत्य है. यह नृत्य मां काली के उग्र रूप में किए गए तांडव को दर्शाता है. इस दौरान भक्त माता काली की विशाल प्रतिमा को अपने कंधों पर उठाकर नृत्य करते हैं. इसकी इस अनोखी और खूबसूरत परंपरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए यह वीडियो.

By Neha Kumari | October 15, 2025 5:02 PM

Watch Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों बामा काली माता नृत्य का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि रात के समय माता काली की शोभायात्रा निकाली जा रही है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर खड़े होकर माता की इस अद्भुत यात्रा को देख रहे हैं. माता काली की ऐसी अनोखी यात्रा आपने शायद ही कभी देखी होगी.वीडियो में दिख रहा है कि भक्त माता चंडी की विशाल प्रतिमा को कंधों पर उठाए हुए हैं. चारों ओर ढोल और ढाक की धुन बज रही है. संगीत की लय पर भक्त माता की प्रतिमा के साथ नृत्य कर रहे हैं, जिसे बामा काली नाच या बामा काली नृत्य कहा जाता है.

यह दृश्य इतना दिव्य और अलौकिक है कि लोग मंत्रमुग्ध होकर केवल माता की ओर देख रहे हैं और उनके साथ संगीत की धुन पर नृत्य कर रहे हैं. इस वीडियो ने सच में श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक परंपरा के एक अनदेखे स्वरूप को बहुत ही खूबसूरती से लोगों के सामने प्रस्तुत किया है.इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @deckle_edge नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर इलाके का है.

बामा काली स्वरूप

बामा काली माता दुर्गा का उग्र और तांत्रिक स्वरूप है. ‘बामा’ का अर्थ होता है बायां भाग, और ‘काली’ का अर्थ होता है काला या समय. माता काली का यह बामा रूप उस घटना को दर्शाता है जब माता काली ने भगवान शिव पर अपना बायां पैर रख दिया था. इसलिए माता के इस रूप को बामा काली कहा गया है.