Vinayak Chaturthi 2025: मार्गशीर्ष मास की विनायक चतुर्थी आज, इस दिन गणेश जी की पूजा करने से मिलता है ये लाभ

Vinayak Chaturthi 2025: मार्गशीर्ष मास की विनायक चतुर्थी आज बड़े ही शुभ योग में मनाई जा रही है. माना जाता है कि इस दिन गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करने पर जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और व्यक्ति को बुद्धि, ज्ञान, सौभाग्य तथा समृद्धि का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

By Shaurya Punj | November 24, 2025 8:01 AM

Vinayak Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में हर महीने आने वाली चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश की पूजा के लिए शुभ मानी जाती है, लेकिन मार्गशीर्ष मास की विनायक चतुर्थी का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. यह महीना देवताओं का प्रिय माना गया है, इसलिए इस दिन की गई गणेश आराधना बेहद फलदायी मानी जाती है. आज 24 नवंबर 2025 को यह पावन चतुर्थी मनाई जा रही है. मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और व्यक्ति को ज्ञान, बुद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इस विशेष दिन की पूजा का उद्देश्य और इसके लाभ क्या हैं.

विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

पंचांग अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 23 नवंबर 2025 की शाम 7:24 बजे शुरू होकर 24 नवंबर की रात 9:22 बजे समाप्त होगी. इसलिए व्रत और पूजा 24 नवंबर को करना श्रेष्ठ माना गया है. इस दिन चतुर्थी का मध्याह्न मुहूर्त सुबह 11:04 से दोपहर 1:11 बजे तक है. इसके अलावा, गणेश चतुर्थी के दिन सुबह 10:19 से रात 8:34 बजे तक चंद्रदर्शन निषिद्ध रहेगा, अतः इस समय चांद देखने से बचना चाहिए.

विनायक चतुर्थी व्रत का धार्मिक महत्व

गणेश पुराण, पद्म पुराण और स्कंद पुराण में मार्गशीर्ष की विनायक चतुर्थी को अत्यंत सिद्धिदायक बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूरी श्रद्धा से की गई गणेश पूजा मनोकामनाओं को तेजी से पूर्ण करती है. शिक्षा, करियर, व्यवसाय और पारिवारिक जीवन में आने वाली रुकावटों को दूर करने के लिए यह तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है. इस दिन की गई पूजा का फल सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें:  अयोध्या में पहली बार ऐसा आयोजन! राम मंदिर पर 25 नवंबर को होगा विशाल ध्वजारोहण

विनायक चतुर्थी की पूजा से मिलने वाले लाभ

  • विघ्नों का नाश: गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है. इस दिन की पूजा जीवन के अवरोधों को दूर करके कार्यों को सफल बनाती है.
  • बुद्धि और निर्णय शक्ति में वृद्धि: विद्यार्थियों और नौकरी करने वालों के लिए यह व्रत खास लाभकारी है. इससे एकाग्रता, याददाश्त और सही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है.
  • धन, सुख और समृद्धि: गणेश जी ऋद्धि–सिद्धि के दाता हैं. उनकी पूजा से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
  • पारिवारिक सुख-शांति: यह व्रत परिवार में प्रेम, सद्भाव और सकारात्मकता बढ़ाता है. वैवाहिक जीवन की समस्याएँ भी कम होती हैं.
  • नए कार्यों में सफलता: जो लोग नए व्यवसाय या काम में रुकावट महसूस कर रहे हों, उनके लिए यह दिन बेहद शुभ है. विशेष पूजा से कार्यों में तुरंत सफलता मिलती है.
  • इस प्रकार, मार्गशीर्ष माह की विनायक चतुर्थी व्यक्ति के जीवन में सुख, सफलता और समृद्धि लाने वाली मानी जाती है.