Vastu Tips For Money: इन 5 चीजों को घर में रखने से खुलेंगे धन के मार्ग, मिलेगी तरक्की
Vastu Tips For Money : घर में सकारात्मक ऊर्जा और शुभता लाने वाली कुछ वस्तुएं धन की वृद्धि और तरक्की के मार्ग खोलने में सहायक मानी जाती हैं. वास्तु और परंपरागत मान्यताओं के अनुसार ये पांच चीजें घर में सौभाग्य बढ़ाती हैं, नकारात्मक ऊर्जा दूर करती हैं और आर्थिक स्थिरता को मजबूत बनाती हैं.
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार, हमारे आस-पास मौजूद कुछ खास वस्तुएं घर की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकती हैं और धन के मार्ग को खोल सकती हैं. इन चीज़ों को सही स्थान पर रखने मात्र से आपकी किस्मत पलट सकती है और तरक्की के नए रास्ते खुल सकते हैं. आज हम आपको ऐसी 5 चमत्कारी चीज़ों के बारे में बताएंगे, जिन्हें घर में रखने से आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी और आपको अपने व्यापार, नौकरी और जीवन के हर क्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिलेगी.
श्री यंत्र या कुबेर यंत्र
श्री यंत्र या कुबेर यंत्र माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर को समर्पित किया गया है. यह यंत्र धन का प्रतीक माना जाता है. इस यंत्र को घर में रखने से कर्ज से मुक्ति,व्यवासय में लाभ और धन में वृद्धि होती है. इसका स्थापना घर के उत्तर या उत्तर- पूर्व दिशा में करना चाहिए. इस यंत्र को घर में रखकर ध्यान कर कुबेर मंत्र “ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः” का जाप करने से लाभ मिलता है और आर्थिक स्थिरता बनी रहती है.
दक्षिणावर्ती शंख नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है
शास्त्रों के अनुसार दक्षिणावर्ती शंख में माता लक्ष्मी का वास होता है. इसे घर रखने से दरिद्रता दूर होती है और सकरात्मक उर्जा आती है. इसे लाल कपड़े में लपेटकर पूजा घर में रखा जाना चाहिए. शंख को घर में रखने से धन समृद्धि, व्यापार में वृद्धि होता है. इसके आलवा घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है.
चांदी का सिक्का शुक्र मजबूत बनाएगा
ज्योतिष के अनुसार चांदी को चन्द्रमा का प्रतीक माना जाता है, जो मन की शांति और सकारात्मकता लाती है. चांदी का संबंध शुक्र ग्रह से भी होता है शुक्र को धन, ऐश्वर्य और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है. चांदी का सिक्का रखने से शुक्र मजबूत होता है, जिससे जीवन में संपन्नता आती है. चांदी को माता लक्ष्मी की प्रिय धातु माना जाता है. वास्तु के अनुसार चांदी के सिक्के को तिजोरी में रखने से धन की कमी दूर होती है.
ये भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम में सफलता चाहिए? जानें कौन-से मंत्र दिला सकते हैं आत्मविश्वास और अच्छे नंबर
पांच कौड़ियां पर्स में रखने से भी लाभ होता है
पौराणिक कथा के अनुसार कौड़ियां समुद्र से उत्पन्न हुई हैं और इन्हें माता लक्ष्मी से जुड़ा हुआ माना जाता है. ज्योतिष, वास्तु और लोक परंपराओं में के अनुसार कौड़ियां को धन और और समृद्धि के मामले में अत्यंत शुभ माना जाता है. इसका उपयोग 5 या 7 पीली कौड़ियों को हल्दी लगाकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन के स्थान पर रखने से धन का लाभ होते है. इसे पर्स में रखने से भी लाभ होता है.
एकाक्षी नारियल साक्षात् देवी लक्ष्मी का रूप
एकाक्षी नारियल में केवल एक आंख या छिद्र होता है. हिंदू धर्म में उसे साक्षात् देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है. एकाक्षी नारियल की स्थापना के लिए दीपावली, गुरु-पुष्य नक्षत्र, होली, शुक्रवार, नवरात्रि को शुभ मुहर्त माना जाता है. मान्यता के अनुसार जहां नारियल स्थापित होता है, वहां देवी लक्ष्मी का वास होता है.
इनपुट: रंजन कुमार
