Vastu Tips For Friday: घर में धन टिक नहीं रहा? शुक्रवार के ये उपाय बदल सकते हैं किस्मत

Vastu Tips For Friday: अगर घर में पैसा आता तो है लेकिन टिकता नहीं, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्रवार को किए गए कुछ उपाय लाभकारी हो सकते हैं. माता लक्ष्मी से जुड़ा यह दिन धन, समृद्धि और आर्थिक स्थिरता बढ़ाने के लिए विशेष माना जाता है.

By Shaurya Punj | December 19, 2025 9:03 AM

Vastu Tips For Friday: हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में शुक्रवार को माता लक्ष्मी का प्रिय दिन माना गया है. इस दिन किए गए वास्तु उपाय घर में सुख, समृद्धि और आर्थिक स्थिरता को बढ़ाने में सहायक होते हैं. मान्यता है कि शुक्रवार को किए गए छोटे प्रयास भी बड़ा फल देते हैं.

दिन की शुरुआत साफ-सफाई से करें

शुक्रवार की सुबह घर की साफ-सफाई करना अत्यंत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार गंदगी लक्ष्मी कृपा में बाधा बनती है. विशेष रूप से मुख्य द्वार, पूजा स्थान और रसोई को स्वच्छ रखें. मुख्य द्वार पर गंगाजल का छिड़काव कर हल्दी या कुमकुम से स्वस्तिक बनाना शुभ संकेत माना गया है.

रसोई से जुड़ा धन का रहस्य

वास्तु शास्त्र में रसोई को धन और अन्न का केंद्र माना गया है. शुक्रवार को रसोई में बासी या खट्टे भोजन से परहेज करें. चूल्हे को साफ रखें और पहली रोटी गाय के लिए निकालें. नमक का डिब्बा कभी खाली न रहने दें, यह घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रतीक माना जाता है.

दीपक और रोशनी का विशेष महत्व

शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व दिशा यानी अग्नि कोण में घी या तेल का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है. शाम के समय घर में अंधेरा न रखें और उत्तर दिशा में हल्की रोशनी अवश्य करें, क्योंकि यह दिशा धन के आगमन से जुड़ी मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: शुक्रवार को संतोषी मां को प्रसन्न करने का आसान तरीका, जानें कौन सा रंग है शुभ

तिजोरी और धन रखने की दिशा

धन रखने की जगह का सही होना भी जरूरी है. शुक्रवार को तिजोरी या अलमारी की सफाई करें और उसमें लाल कपड़े में चांदी का सिक्का या कौड़ी रखें. अलमारी का मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना वास्तु के अनुसार लाभकारी माना जाता है.

घर से नकारात्मकता दूर करें

शुक्रवार को घर में टूटे शीशे, खराब घड़ियां और बेकार सामान निकाल देना शुभ होता है. साथ ही इत्र, अगरबत्ती या धूप से घर को सुगंधित रखें, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

श्रद्धा और सकारात्मक सोच का प्रभाव

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्रवार को श्रद्धा और विश्वास के साथ किए गए ये वास्तु उपाय घर में माता लक्ष्मी के वास को स्थायी बनाते हैं और धीरे-धीरे पैसों की कमी को दूर कर देते हैं.