Vastu Tips: जानें वास्तु के अनुसार दर्पण लगाने के 7 चमत्कारी तरीके, घर में बढ़ेगी खुशहाली और समृद्धि
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, दर्पण सिर्फ सजावट नहीं बल्कि घर में ऊर्जा और खुशहाली बढ़ाने का शक्तिशाली साधन है. सही दिशा, ऊंचाई और जगह पर रखे गए दर्पण से समृद्धि, पॉजिटिव वाइब्स और खुशहाल माहौल मिलता है. जानिए वास्तु के अनुसार दर्पण लगाने के 7 चमत्कारी तरीके.
Vastu Tips: घर सुंदर और पॉजिटिव एनर्जी से भरा हो, यह हर किसी की इच्छा होती है. सजावट, पौधे या लाइटिंग के अलावा वास्तु में दर्पण की भी खास भूमिका है. सही दिशा और जगह पर रखा दर्पण घर में खुशहाली, समृद्धि और पॉजिटिव वाइब्स बढ़ाता है.
वास्तु में दर्पण का महत्व
दर्पण ऊर्जा को दोगुना कर देता है. अगर यह सुंदर चीजें या सूरज की रोशनी दिखाए, तो पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है. वहीं, गंदगी या टूटा सामान दिखाने वाला दर्पण नकारात्मकता बढ़ा सकता है. इसलिए दर्पण की सही दिशा और जगह बहुत जरूरी है.
घर में दर्पण लगाने की सही जगह
लिविंग रूम में लगाएं
दर्पण पौधे, पेंटिंग या नेचुरल लाइट दिखाए तो कमरा खुला और स्वागतयोग्य लगता है.
डाइनिंग एरिया
खाने की थाली दिखाने वाला दर्पण धन और खुशहाली को दोगुना करता है.
उत्तर और पूर्व दिशा
यह दिशाएं बढ़ोतरी और पॉजिटिविटी लाती हैं.
खिड़की या बालकनी के पास
सूरज की रोशनी फैलाने के लिए यह जगह सबसे शुभ है.
ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर भूलकर भी ना करें ये गलती, टूट सकता है आपका व्रत
बचें इन जगहों पर दर्पण लगाने से
- मुख्य दरवाजे के सामने – पॉजिटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं कर पाती.
- बेडरूम में – तनाव, नींद में परेशानी और झगड़े ला सकता है.
- किचन या चूल्हे की ओर – धन और परिवार में अस्थिरता.
- टूटा या दागी दर्पण – नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है.
दर्पण का सही प्रकार और रखरखाव
- साइज: मीडियम, बड़े सावधानी से.
- ऊंचाई: 4-5 फीट.
- फ्रेम: लकड़ी या धातु, फ्रेमलेस बचें.
- सफाई: साफ और चमकदार.
- संख्या: जरूरत और जगह के हिसाब से.
पॉजिटिव एनर्जी और खुशहाली
दर्पण सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि सही तरीके से इस्तेमाल होने पर घर में खुशहाली, समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी ला सकता है. वास्तु के नियमों का ध्यान रखें और देखें कैसे घर का माहौल बदलता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
