आज का पंचांग 24 मई 2020 : जेष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया आज, जानें पंचांग में शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang : आज 24 मई (May) 2020 को हिंदी कैलेंडर के अनुसार जेष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया रात- 11:56 उपरांत तृतीया हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद "दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त...

By Radheshyam Kushwaha | May 24, 2020 2:44 AM

Aaj Ka Panchang : आज 24 मई (May) 2020 को हिंदी कैलेंडर के अनुसार जेष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया रात- 11:56 उपरांत तृतीया हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद “दैवज्ञ” डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त…

24 मई रविवार

जेष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया रात -11:56 उपरांत तृतीया

श्री शुभ संवत-2070, शाके- 1942,हिजरीसन-1441-42

सूर्योदय-05:19

सूर्यास्त-06:41

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-मृगशिरा उपरांत मृगशिरा, सुकर्मा-योग, वा- करण

सूर्योदय कालीन ग्रहविचार-सूर्य-बृष, चंद्रमा-बृष, मंगल-कुम्भ, बुध-बृष, गुरु-मकर, शुक्र-बृष,शनि-मकर, राहु-मिथुन, केतु-धनु,

चौघड़िया

प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग

प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर

प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ

प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत

दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ

दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग

शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

उपाय

तांबे के लोटे में जल लें.थोड़ा लाल चंदन मिला दें. उसको सिरहाने रखकर रात को सो जाएं. प्रात: उठकर जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी.

आराधनाः ॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥

खरीदारी के लिए शुभ समयः दोपहर:

दोपहरः 01:30 से 03:00 तक

शुभराहु काल:16:30से 18:00

दिशाशूल-

नैऋत्य एवं पश्चिम

।।अथ राशि फलम्।।

“दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Next Article

Exit mobile version