Surya Grahan 2025: 21 सिंतबर को लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, क्या भारत से देगा दिखाई?
Surya Grahan 2025: 21 सितंबर 2025 को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से होकर गुजरता है तो सूर्य ग्रहण लगता है. क्या यह ग्रहण भारत में नजर आएगा और इसका भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इन सवालों के जवाब जानने के लिए इस लेख को पढ़ें.
Surya Grahan 2025: इस वर्ष सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को लगने जा रहा है. भारतीय समय अनुसार रात 11 बजे से लेकर सुबह 3 बजकर 24 मिनट (22 सितंबर) तक ग्रहण रहेगा. यह ग्रहण न्यूज़ीलैंड, अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया से साफ दिखाई देगा, लेकिन भारत से यह नजर नहीं आएगा.
भारत पर प्रभाव नहीं पड़ेगा
शास्त्रों में सूर्य ग्रहण को अशुभ माना गया है. चंद्र ग्रहण में जहां सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू होता है, वहीं सूर्य ग्रहण में सूतक काल ग्रहण के 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. चूंकि भारत से यह ग्रहण दिखाई नहीं देने वाला है, इसलिए इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यही कारण है कि 21 सितंबर को देशभर में मंदिरों के कपाट खुले रहेंगे. साथ ही इस दिन धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान भी किए जा सकेंगे.
सूर्य ग्रहण क्या होता है?
वैज्ञानिकों ने सूर्य ग्रहण को एक साधारण खगोलीय घटना बताया है. खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच से होकर गुजरता है तो सूर्य ग्रहण लगता है. सूर्य ग्रहण को तीन भागों में बांटा गया है:
सूर्य ग्रहण के प्रकार
- पूर्ण सूर्य ग्रहण – यह बहुत ही दुर्लभ होता है और लगभग 100 सालों में एक बार लगता है.
- आंशिक सूर्य ग्रहण – इसमें चंद्रमा की छाया सूर्य को पूरी तरह ढक नहीं पाती है. यह केवल पृथ्वी के एक हिस्से को ढक पाती है, इसलिए इसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
- वलयाकार सूर्य ग्रहण – इस स्थिति में सूर्य आकार में छोटा दिखाई देता है. इस दौरान चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढक नहीं पाता, और सूर्य अंगूठी या वलय के आकार में नजर आता है.
यह भी पढ़े: Jitiya Vrat 2025: सितंबर में कब है जितिया व्रत? जानें व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
