Shani Chalisa Paath: ढैय्या-साढ़े साती का असर होगा कम, शनिवार को शनि चालीसा पढ़ने के अद्भुत लाभ

Shani Chalisa Paath: शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ माना गया है. माना जाता है कि इससे ढैय्या और साढ़े साती का प्रभाव कम होता है और जीवन में स्थिरता व शांति मिलती है. शनिदेव की कृपा से बाधाएं घटती हैं, मन मजबूत होता है और सफलता के नए मार्ग खुलते हैं.

Shani Chalisa Paath: शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित माना जाता है. शनि देव न्याय के देवता हैं, जो मनुष्य के कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं. धार्मिक मत के अनुसार, शनि देव सत्य, अनुशासन और कर्तव्य-निष्ठा वाले व्यक्तियों पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं. इसलिए शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ माना गया है.

शनि चालीसा क्यों है आवश्यक?

शनि चालीसा का नियमित पाठ मन और जीवन दोनों में संतुलन लाने का कार्य करता है. जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो, या जो ढैय्या, साढ़े साती या शनि महादशा से गुजर रहे हों, उनके लिए इसका पाठ विशेष रूप से लाभ प्रदान करता है. यह मानसिक तनाव को कम करता है और कठिन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की शक्ति बढ़ाता है.

शनि दोष से राहत का प्रभावी उपाय

धर्मशास्त्रों के अनुसार शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाकर शनि चालीसा का पाठ करने से शनि दोष शांत होता है. शनि देव परिश्रमशील और सच्चे व्यक्तियों से शीघ्र प्रसन्न होते हैं. शनि चालीसा का पाठ व्यक्ति को आत्मअनुशासन और धैर्य की ओर प्रेरित करता है, जिससे जीवन की कई बाधाएं स्वतः दूर होने लगती हैं.

नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति और मानसिक शांति

शनि चालीसा पढ़ने का अत्यंत महत्वपूर्ण फल है—मन की शांति. यह व्यक्ति के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और भय, असुरक्षा तथा नकारात्मक विचारों को दूर करता है. नौकरी, व्यवसाय या परिवार की समस्याएं भी शनिदेव की कृपा से हल होने लगती हैं.

जीवन में सकारात्मक परिवर्तन

शनिवार को शनि चालीसा का पाठ केवल आध्यात्मिक लाभ ही नहीं देता, बल्कि व्यक्ति के व्यवहार, सोच और कर्म में सकारात्मक बदलाव भी लाता है. धर्म-ग्रंथों के अनुसार, यह दिन कर्म-साधना और आत्मचिंतन का दिन है. ऐसे में शनि चालीसा का पाठ जीवन को स्थिरता, सफलता और शांति प्रदान करने वाला माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >