Saturday Hanuman Puja: आज शनिवार को ऐसे पा सकते हैं शनि दोष से मुक्ति, हनुमान जी को करें खुश

Saturday Hanuman Puja: शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष माना जाता है. इस दिन किए गए आसान उपाय और सही रंग का चयन करने से बजरंगबली शीघ्र प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि शनिवार को हनुमान जी की आराधना करने से शनि दोष और संकट दूर होते हैं.

By Shaurya Punj | December 20, 2025 2:31 PM

Saturday Hanuman Puja: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी और शनिदेव की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि हनुमान जी की कृपा से शनिदेव के अशुभ प्रभाव शांत हो जाते हैं. इसलिए शनिवार को हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से जीवन की कई समस्याओं से राहत मिलती है.

शनिवार को हनुमान जी की पूजा क्यों है खास?

पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी ने शनिदेव को उनके कष्टों से मुक्त कराया था. तभी से शनिदेव हनुमान भक्तों पर अपनी अशुभ दृष्टि नहीं डालते. यही कारण है कि शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है.

हनुमान जी को प्रसन्न करने का आसान तरीका

शनिवार की सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. हनुमान मंदिर जाकर या घर पर ही हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. इसके बाद हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. ऐसा करने से भय, कष्ट और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

कौन सा रंग है शनिवार को शुभ?

शनिवार को हनुमान जी की पूजा के समय लाल और नारंगी रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. ये रंग शक्ति, साहस और आत्मविश्वास के प्रतीक हैं. मान्यता है कि लाल रंग हनुमान जी को अत्यंत प्रिय है, जिससे वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

ये भी पढ़ें: मेष से मीन तक के लिए ज्योतिषीय समाधान, आज शनिवार 20 दिसंबर को अपनाएं ये उपाय

विशेष उपाय जो तुरंत फल दे सकते हैं

  • शनिवार को हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं
  • पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं
  • जरूरतमंद को भोजन या लाल वस्त्र दान करें

शनिवार को श्रद्धा और विधि से हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में साहस, शक्ति और शांति आती है. शुभ रंग पहनकर और सरल उपाय अपनाकर बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है.