Ram Navami 2022 Date, Puja Muhurat: अप्रैल मनाई जाएगी राम नवमी, जानें तिथि और पूजा मुहूर्त

Ram Navami 2022 Date, Puja Muhurat: राम नवमी का त्यौहार प्रत्येक वर्ष चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल यह तिथि 10 अप्रैल 2022 को पर रही है. इस दिन रविवार है और इसी दिन ही राम नवमी का त्यौहार मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 3:51 PM

Ram Navami 2021: राम नवमी का पर्व भगवान राम के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी की तिथि को रामनवमी मनाआ जाती है. हिंदू धर्म में राम नवमी के पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान राम की विधि पूर्वक पूजा करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है.

इस दिन मनेगी महाअष्टमी और रामनवमी

चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेंगी. यानी कि नवरात्रि पूरे दिन की होंगी. इन नवरात्रों में एक भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है. यह स्थिति शुभ मानी जाती है, जबकि तिथि का क्षय होना अच्‍छा नहीं माना जाता है. इस बीच 9 अप्रैल 2022, शनिवार को महाअष्टमी और 10 मार्च को रामनवमी मनाई जाएगी.

Ram Navmi 2022 Date And Shubh Muhurat, राम नवमी 2022 डेट और शुभ मुहूर्त

राम नवमी 2022 10 अप्रैल 2022, रविवार

नवमी तिथि की शुरुआत 10 अप्रैल 2022, भोर 01:32 से

नवमी तिथि की समाप्ति 11 अप्रैल 2022, तड़के 03:15 तक

शुभ मुहूर्त 10 अप्रैल 2022, 11:10 AM से 1:32 PM तक

जानिए इस बार चैत्र नवरात्रि कितनो दिनों तक है

राम नवमी के दिन क्या करें?

  • राम नवमी एक बहुत ही पवित्र दिन है. इस दिन आप उपवास भी रखस अक्तें हैं.

  • प्रातः काल उठ कर स्नान आदि करने के पश्चात सूर्य देव को अर्घ अवस्य दें.

  • इस दिन अयोध्या के पवित्र सरयू नदी में स्नान करने का भी बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.

  • आप इस दिन राम चरित मानस का पाठ कर सकतें हैं. इसके अलावा आप श्री राम चालीसा, श्री राम रक्षा स्तोत्र आदि का पाठ करें.

  • सम्पूर्ण भक्ति भाव के साथ श्री राम जी की पूजा अर्चना करें.

  • इस दिन जुलुस आदि भी निकालें जातें हैं.

  • बजरंगबली की ध्वजा की भी इस दिन पूजा होती है.

  • आप भी बजरंगबली हनुमान की ध्वजा की पूजा करने के पश्चात अपने घर पर लगा सकतें हैं.

  • इस दिन दान पुण्य करने का भी बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. आप इस दिन हनुमान चालीसा का भी पाठ अवश्य करें.

  • इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 11 अप्रैल 2022 को समाप्त होगी. ऐसे में इस साल चैत्री नवरात्रि नौ दिनों तक मनाई जाएगी.

Next Article

Exit mobile version