Premanand Ji Maharaj: पूजा करते समय न करें ये गलती, प्रेमानंदजी ने बताया भगवान की पूजा का सही तरीका
Premanand Ji Maharaj: स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने भक्तों को बताया कि भगवान की पूजा करते समय सबसे बड़ी गलती क्या है और इसे कैसे सही तरीके से करें. महाराज जी ने कहा कि पूजा का असली लाभ तभी मिलता है जब मन पूरी तरह भगवान में लगा हो. पूजा करते समय ध्यान किसी और चीज़ पर नहीं होना चाहिए.
Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के संत स्वामी प्रेमानंद महाराज के सत्संग सुनने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. भक्त उनके पास अपने सवाल लेकर आते हैं और स्वामी महाराज उनके सभी प्रश्नों का समाधान करते हैं. स्वामी प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को जीवन में सही रास्ता दिखाते हैं और उन्हें आध्यात्मिक दिशा प्रदान करते हैं. महाराज जी राधा रानी के अटूट भक्त माने जाते हैं और उनकी भक्ति में सच्चे श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का माध्यम हैं. आइए जानते है पूजा करने समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे महाराजी ने बताया है.
पूजा करते समय मन में ना हो भटकाव
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि पूजा करते समय मन पूरी तरह भगवान में होना चाहिए. यदि पूजा करते हुए ध्यान कहीं और लगा हो तो पूजा का कोई लाभ नहीं मिलता. महाराज ने कहा कि चाहे पूजा केवल 5 मिनट की ही क्यों न हो, वह पूरी एकाग्रता और ध्यान के साथ होनी चाहिए. साथ ही, पूजा करते समय किसी भी तरह की जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए.
ये भोग न लगाएं भगवान को
महाराज जी ने बताया कि भोग में प्याज और लहसुन से बना भोजन कभी नहीं देना चाहिए. इसके अलावा, जैसे आम या बीज वाले फल भोग में दिए जा रहे हों, तो पहले छिलका और बीज निकालकर ही भोग चढ़ाना चाहिए.
भगवान को भोग लगा कर ही खाएं भोजन
महाराज जी ने यह भी बताया कि जो भोजन भगवान को भोग के रूप में लगाया जाता है, उसे पहले स्वयं न खाएं. पहले भगवान को भोग लगाने से वह भोजन पवित्र हो जाता है और उसे ग्रहण करने के बाद व्यक्ति के मन में पॉजिटिविटी आती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
