आज है पितृपक्ष का पहला दिन, इस साल 16 नहीं 17 दिनों तक होगा श्राद्ध कर्म, जानें तर्पण के लिए खास तिथियां

Pitru Paksha 2021 tithi: इस साल पितृपक्ष (श्राद्ध कर्म) की निर्धारित अवधि 16 के बजाय 17 दिनों की हो रही है. इसका कारण यह है कि इस बार तृतीया तिथि की एक दिन की वृद्धि है. यानी गुरुवार (23 सितंबर) तथा शुक्रवार (24 सितंबर) दोनों ही दिन तृतीया रहेगी.

By Prabhat Khabar | September 20, 2021 6:27 AM

पटना. इस साल पितृपक्ष (श्राद्ध कर्म) की निर्धारित अवधि 16 के बजाय 17 दिनों की हो रही है. इसका कारण यह है कि इस बार तृतीया तिथि की एक दिन की वृद्धि है. यानी गुरुवार (23 सितंबर) तथा शुक्रवार (24 सितंबर) दोनों ही दिन तृतीया रहेगी. पंडित विनय कुमार ने बताया कि श्राद्ध पक्ष की शुरुआत 20 सितंबर से हो रही है, जिसका समापन आश्विन माह की अमावस्या की तिथि 6 अक्तूबर को होगा.

इस तरह 6 अक्तूबर को स्नान, दान, श्राद्ध व तर्पण की अमावस्या तथा पितृ विसर्जन व महालया का समापन हो जायेगा. इन 17 दिनों में हिंदू धर्म के मानने वाले लोग विशेष शुद्धता तथा पवित्रता के साथ श्राद्ध का तर्पण करेंगे. ब्राह्मणों को यथोचित भोजन एवं दान, दक्षिणा तथा वस्त्र, आभूषण आदि अर्पित करेंगे.

पंडित विनय कुमार ने बताया कि पितृ पक्ष में पूर्वजों को याद करने की यह एक ऐसी पावन परंपरा है, जिसका प्रत्येक हिंदू धर्मावलंबी पालन करता है. इस तरह हम अपने पितरों की प्रसन्नता के लिए विधिवत तरीके से दान करते हैं.

ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं तथा उन्हें वस्त्र आदि देकर अपने श्राद्ध कर्म को पूर्ण करते हैं. शास्त्रीय मान्यता है कि ऐसा करके हम अपने पूर्वजों को प्रसन्न करते हैं तथा जब पूर्वज प्रसन्न होते हैं, तो अनेक प्रकार की सुख-शांति तथा आरोग्य लाभ भी प्रदान करते हैं.

जानें तर्पण के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

पूर्णिमा श्राद्ध 20 सितंबर दिन सोमवार

प्रतिपदा श्राद्ध 21 सितंबर दिन मंगलवार

द्वितीया श्राद्ध 22 सितंबर दिन बुधवार

तृतीया श्राद्ध 23 सितंबर दिन गुरुवार

चतुर्थी श्राद्ध 24 सितंबर दिन शुक्रवार

पंचमी श्राद्ध 25 सितंबर दिन शनिवार

षष्ठी श्राद्ध 27 सितंबर दिन रविवार

सप्तमी श्राद्ध 28 सितंबर दिन सोमवार

अष्टमी श्राद्ध 29 सितंबर दिन मंगलवार

नवमी श्राद्ध 30 सितंबर दिन बुधवार

दसवीं श्राद्ध 1 अक्तूबर दिन गुरुवार

एकादशी श्राद्ध 2 अक्तूबर दिन शुक्रवार

द्वादशी श्राद्ध 3 अक्तूबर दिन शनिवार

त्रयोदशी श्राद्ध 4 अक्तूबर दिन रविवार

चतुर्दशी श्राद्ध 5 अक्तूबर दिन सोमवार

पितृ अमावस्या श्राद्ध 6 अक्तूबर दिन मंगलवार

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version