Numerology 2026: क्या कहता है अंक ज्योतिष, 2026 बनेगा मूलांक 1 के लिए मील का पत्थर
Numerology 2026: नया साल 2026 अंक ज्योतिष के अनुसार सूर्य का वर्ष माना जा रहा है, जो मूलांक 1 वालों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आया है. जिनका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनके लिए यह साल आत्मविश्वास, सफलता और बड़े अवसरों का मील का पत्थर साबित हो सकता है.
Numerology 2026: नया साल 2026 कई मायनों में खास रहने वाला है, क्योंकि अंक ज्योतिष के अनुसार यह वर्ष सूर्य के प्रभाव से संचालित होगा. यदि 2026 के अंकों को जोड़ा जाए (2+0+2+6), तो कुल योग 10 प्राप्त होता है और 10 का मूलांक 1 माना जाता है. अंक 1 का संबंध सूर्य से है, जिसे ग्रहों का राजा कहा गया है. ऐसे में आने वाला वर्ष उन लोगों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आ रहा है जिनका मूलांक 1 है.
इन तारीखों पर जन्मे लोगों को मिलता है मूलांक 1
ज्योतिष अनुसार जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 माना जाता है. यह मूलांक नेतृत्व, आत्मविश्वास, रचनात्मकता और दृढ़ता का प्रतीक है. ऐसे लोग कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते और अपनी मेहनत से सफलता का नया रास्ता तैयार कर लेते हैं.
मूलांक 1 वालों के लिए कैसा रहेगा 2026?
आत्मविश्वास में बढ़ोतरी, बड़े फैसलों में सफलता
साल 2026 में मूलांक 1 के जातक नई ऊर्जा, साहस और आत्मबल से भरे रहेंगे. आपके अंदर ऐसा जोश रहेगा जिसकी मदद से आप बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. बस ध्यान रहे — किसी भी तरह की जल्दबाज़ी या ओवरकॉन्फिडेंस से बचें. सोच-समझकर लिए गए निर्णय आपको बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे और समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.
पिता से मजबूत सहयोग
यह वर्ष पिता-पुत्र संबंधों के लिए भी बेहद सकारात्मक रहेगा. पिता की सलाह और उनका भावनात्मक व व्यावहारिक सहयोग आपके करियर में नई दिशा देगा. उनके मार्गदर्शन से आप नई शुरुआत कर सकते हैं या फिर पैतृक व्यवसाय को एक बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं. परिवार में आपकी भूमिका और मजबूत होती दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें: Numerology: खुद की राह बनाने वाली, आत्माविश्वास से भरपूर होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां
आर्थिक स्थिति होगी अत्यंत मजबूत
आमदनी के मामले में भी 2026 आपके लिए सौभाग्यशाली रहेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे, रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है और आर्थिक स्थिरता बेहतर होगी. इस वर्ष आप कीमती वस्तुओं पर धन खर्च करेंगे, लेकिन साथ ही आप अच्छी बचत भी कर पाएंगे. निवेश के लिए यह समय बेहद लाभकारी साबित हो सकता है.
सेहत में सुधार और यात्रा के विशेष योग
स्वास्थ्य के लिहाज से 2026 राहत भरा रहेगा. किसी पुराने रोग से निजात मिलने के योग बन रहे हैं. मानसिक शांति और ऊर्जावान महसूस करेंगे. विदेश यात्रा, उच्च शिक्षा या लंबे समय से रुके किसी ट्रैवल प्लान के पूरे होने की संभावनाएं भी काफी मजबूत हैं.
