Navratri 2025 Vastu Tips: सुख-समृद्धि और धन लाभ के लिए नवरात्र में अपनाएं ये शनि वास्तु टिप्स
Navratri 2025 Vastu Tips: नवरात्र 2025 में मां दुर्गा की आराधना के साथ शनि देव से जुड़े वास्तु उपाय अपनाने से जीवन में धन, सौभाग्य और सुख-समृद्धि का संचार होता है. ये आसान शनि वास्तु टिप्स घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करके सकारात्मक वातावरण बनाते हैं और वित्तीय स्थिरता बढ़ाने में मदद करते हैं.
Navratri 2025 Vastu Tips: इस साल, शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक मनाई जाएगी. नवरात्रि के ये नौ दिन देवी माँ की भक्ति, उपवास और नए कार्यों की शुरुआत के लिए बहुत ही शुभ होते हैं. इस दौरान लोग घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाने के लिए पूजा-पाठ और नियमों का पालन करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इन पावन दिनों में किए गए कुछ छोटे-छोटे वास्तु उपाय भी जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. विशेष रूप से, यदि ये उपाय शनि देव से जुड़े हों, तो धन, सफलता और स्थिरता का आशीर्वाद जल्दी मिलता है.
ज्योतिष के अनुसार, शनि देव अनुशासन, मेहनत और न्याय के देवता हैं. नवरात्रि के समय आध्यात्मिक ऊर्जा अपने चरम पर होती है. ऐसे में, यदि घर या कार्यस्थल को शनि से संबंधित वास्तु नियमों के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो सफलता और धन की राह और भी आसान हो जाती है.
आइए, जानें नवरात्रि 2025 में अपनाने योग्य 5 आसान वास्तु उपाय, जो शनि देव की कृपा पाने और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करेंगे.
घर का दक्षिण-पश्चिम कोना साफ रखें: यह दिशा शनि देव का क्षेत्र मानी जाती है और यह घर की स्थिरता व वित्तीय सुरक्षा से जुड़ी होती है. इस कोने में किसी भी तरह का कबाड़ या टूटा-फूटा सामान न रखें. यहाँ एक मजबूत अलमारी या तिजोरी रखना शुभ माना जाता है. नवरात्रि में रोज शाम को इस कोने में एक दीपक जलाने से धन और स्थिरता बनी रहती है.
पश्चिम दिशा की मरम्मत करें: पश्चिम दिशा लाभ और परिणामों से संबंधित है. इस हिस्से में टूटी हुई दीवार या बेकार सामान न रखें. नवरात्रि की अष्टमी के दिन यहाँ काले तिल का एक छोटा कटोरा रखने से शनि का प्रभाव संतुलित होता है और आपको शुभ परिणाम मिलते हैं.
नीले और ग्रे रंगों का प्रयोग करें: शनि देव का संबंध नीले, ग्रे और काले रंग से है. नवरात्रि में अपने घर के पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम भाग में इन रंगों के कुशन, मैट या सजावटी सामान रखें. ध्यान रखें कि इनका प्रयोग संतुलन में हो, क्योंकि बहुत ज्यादा गहरे रंग घर के माहौल को भारी बना सकते हैं.
इस दिन से शारदीय नवरात्रि आरंभ, जानें जानिए इस बार किस वाहन पर आएंगी और किस पर जाएंगी मां दुर्गा
रसोईघर में संतुलन बनाएं: यदि रसोईघर में पानी और आग का संतुलन बिगड़ा हो, तो अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं. शनि देव संतुलन पसंद करते हैं. नवरात्रि के दौरान रसोई की सफाई पर विशेष ध्यान दें और यदि स्टोव गलत दिशा में हो, तो लाल टाइल्स या कॉपर स्ट्रिप्स का प्रयोग कर उसके वास्तु दोष को दूर करें.
कार्यस्थल को अनुशासित रखें: शनि देव कर्म और अनुशासन के देवता हैं. आपका कार्यस्थल साफ-सुथरा और व्यवस्थित होना चाहिए. डेस्क पर बिखरा हुआ सामान न रखें और काम करते समय उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें. नवरात्रि में कार्यस्थल पर लोहे का टुकड़ा या शनि यंत्र रखने से करियर में स्थिरता आती है.
इन सरल उपायों को अपनाकर आप नवरात्रि 2025 में शनि देव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन में धन, स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित कर सकते हैं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
