Nautapa 2023: शुरू होने वाला है नौतपा, इस दिन जरूर करें ये उपाय

Nautapa 2023: धर्म शास्त्रों के मुताबिक़, नौतपा के समय सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधे पड़ती है. जिससे पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है और गर्मी अत्यधिक पड़ने लगती है. ऐसे मौसम में आंधी और तूफान आने की संभावना अत्यधिक होती है. ये समय 25 मई से दो जून तक रहेगा.

By Shaurya Punj | May 24, 2023 1:10 PM

Nautapa 2023:   इस साल नौतपा 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा. इस बीच भीषण गर्मी की शुरुआत हो जाती है और यह गर्मी नौ दिन तक रहती है. यही कारण है कि इसका नाम ‘नौतपा’ पड़ा है. इस अवधिकाल में सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में उपस्थित रहेंगे. ये समय 25 मई से दो जून तक रहेगा.  

नौतपा का प्रभाव

धर्म शास्त्रों के मुताबिक़, नौतपा के समय सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधे पड़ती है. जिससे पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है और गर्मी अत्यधिक पड़ने लगती है. ऐसे मौसम में आंधी और तूफान आने की संभावना अत्यधिक होती है. जिससे धन और जन के नुकसान की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत होती है. धार्मिक मान्यता है कि नौतपा के समय ग्रह एवं नक्षत्र की स्थिति भी अशुभ होती है.

  • नौतपा के दौरान लोगों को धूप में निकलने से बचना चाहिए. उन्हें अपने सारे काम सुबह और शाम में निपटा लेना चाहिए.

  • नौतपा ज्येष्ठ मास में होता है. ऐसे में व्यक्तियों को जल का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए. हिंदू धर्म शास्त्रों में ज्येष्ठ मास में जल की महत्ता का वर्णन किया गया है.
    नौतपा में आंधी तूफान आने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में घर पर रुकना अधिक लाभदायक रहेगा.

  • गुरु अपनी राशि में गोचर कर रहे हैं, इसलिए अच्छे मानसून की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, वृष में सूर्य और रोहिणी में चंद्र (चंद्रमा) की उपस्थिति के कारण पारा चढ़ सकता है.

  • सूर्य हम सभी के अस्तित्व के लिए आवश्यक है, इसलिए श्री आदित्य हृदय स्तोत्र का जाप करके सूर्य देव के प्रति अपना आभार व्यक्त करें. आप सूर्य देवता को कलश से जल भी चढ़ा सकते हैं.

  • नौतपा के दिनों में पक्षियों और छोटे जानवरों के लिए छत पर या खिड़की के बाहर थोड़ा पानी रखें. राहगीरों को पीने का पानी उपलब्ध कराने से भी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Next Article

Exit mobile version