January 1 Birthday Upay: 1 जनवरी के दिन जन्मे लोग करें ये उपाय, सालभर बनी रहेगी सफलता
January 1 Birthday Upay: 1 जनवरी को जन्म लेने वाले लोगों के लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है. अंक ज्योतिष और ग्रहों के अनुसार, इस दिन किए गए उपाय पूरे साल के लिए सफलता, समृद्धि और खुशहाली लेकर आते हैं. सरल ज्योतिषीय उपाय अपनाकर जीवन में धन, करियर और परिवारिक सुख-संपन्नता बढ़ाई जा सकती है.
January 1 Birthday Upay: नए साल की शुरुआत जहां पूरी दुनिया जश्न और नई उम्मीदों के साथ करती है, वहीं जिन लोगों का जन्मदिन 1 जनवरी को होता है, उनके लिए यह दिन और भी खास माना जाता है. अंक ज्योतिष के अनुसार 1 जनवरी को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है, जिसका स्वामी सूर्य ग्रह है. सूर्य आत्मविश्वास, नेतृत्व और सफलता का कारक माना जाता है. ऐसे में अगर ये लोग अपने जन्मदिन के दिन कुछ खास उपाय कर लें, तो पूरा साल शुभ फल देने वाला बन सकता है.
सूर्य को मजबूत करने का उपाय
1 जनवरी को जन्मदिन वाले जातक सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और थोड़ा सा गुड़ डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. ऐसा करने से मान-सम्मान बढ़ता है और करियर में सफलता के योग बनते हैं.
लाल रंग का करें विशेष प्रयोग
मूलांक 1 वालों के लिए लाल रंग शुभ माना जाता है. जन्मदिन के दिन लाल वस्त्र पहनें या लाल रंग का रूमाल साथ रखें. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.
ये भी पढ़ें: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, साल 2026 में किन राशियों पर बरसेगा पैसा, क्या आपकी राशि भी है इस लिस्ट में
गरीबों को दें दान
इस दिन गेहूं, गुड़, तांबा या लाल वस्त्र का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे सूर्य दोष शांत होता है और आर्थिक परेशानियां कम होती हैं.
पिता और गुरु का लें आशीर्वाद
1 जनवरी को जन्मे लोगों को अपने पिता, गुरु या किसी बुजुर्ग पुरुष का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में मार्गदर्शन और स्थिरता मिलती है.
भगवान सूर्य या राम की पूजा
जन्मदिन के दिन सूर्य देव या भगवान श्रीराम की पूजा करें. “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का 11 या 21 बार जप करना विशेष फलदायी माना जाता है.
नए संकल्प लें
1 जनवरी को जन्मदिन होना संकेत देता है कि आप नेतृत्व क्षमता वाले व्यक्ति हैं. इस दिन नए लक्ष्य और संकल्प तय करें, इससे सालभर सफलता के योग बने रहते हैं.
