Magh Mela 2026: आरंभ होने जा रहा है माघ मेला, कल्पवास से मोक्ष तक, क्यों है यह पर्व इतना खास?
Magh Mela 2026: माघ मेला आस्था, संयम और साधना का महापर्व है. त्रिवेणी संगम पर कल्पवास, पवित्र स्नान और तप के माध्यम से मोक्ष की कामना की जाती है, यही इसे विशेष बनाता है.
Magh Mela 2026: हर वर्ष माघ मास के आगमन के साथ ही प्रयागराज आस्था, तप और साधना का विशाल केंद्र बन जाता है. देश–विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां आयोजित होने वाले माघ मेले में भाग लेने आते हैं. त्रिवेणी संगम के पावन तट पर लगने वाला यह मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और आत्मअनुशासन की जीवंत परंपरा है. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर किया गया स्नान सनातन धर्म में अत्यंत पुण्यदायी माना गया है.
माघ मेला पूरे एक महीने तक चलता है. इस अवधि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु “कल्पवास” का संकल्प लेकर संगम क्षेत्र में निवास करते हैं. कल्पवास का अर्थ है—निश्चित नियमों और संयम के साथ जीवन जीते हुए ईश्वर साधना करना. यह साधना मन, वाणी और कर्म—तीनों को शुद्ध करने का माध्यम मानी जाती है.
कल्पवास कितने समय का होता है?
परंपरागत रूप से कल्पवास पौष पूर्णिमा या पौष शुक्ल एकादशी से आरंभ होकर माघ पूर्णिमा तक किया जाता है. इसकी अवधि लगभग 30 दिन यानी एक माह होती है. कुछ साधक इसे जीवन में एक बार करते हैं, तो कुछ श्रद्धालु लगातार 12 वर्षों तक कल्पवास का व्रत निभाते हैं. वर्ष 2026 में प्रयागराज माघ मेला 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें हजारों कल्पवासी इस तपस्वी परंपरा का पालन करेंगे.
माघ मेला 2026 के प्रमुख स्नान पर्व
माघ मेले के दौरान कुछ तिथियों का विशेष महत्व होता है, जिन्हें मुख्य स्नान पर्व कहा जाता है.
- पहला मुख्य स्नान: पौष पूर्णिमा – 3 जनवरी 2026
- दूसरा मुख्य स्नान: मकर संक्रांति – 14 जनवरी 2026
- तीसरा मुख्य स्नान: मौनी अमावस्या – 18 जनवरी 2026
- चौथा मुख्य स्नान: बसंत पंचमी – 23 जनवरी 2026
- पांचवां मुख्य स्नान: माघी पूर्णिमा – 1 फरवरी 2026
- छठा मुख्य स्नान: महाशिवरात्रि – 15 फरवरी 2026
कल्पवास का वास्तविक अर्थ और रहस्य
कल्पवास का सार बाहरी दिखावे में नहीं, बल्कि भीतर के परिवर्तन में छिपा है. सीमित भोजन, सादा जीवन और नियमित साधना से मन की चंचलता शांत होती है. व्यक्ति इच्छाओं और विकारों पर नियंत्रण सीखता है. यही आत्मसंयम और मानसिक शुद्धि कल्पवास का वास्तविक फल मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: इस दिन से आरंभ होगा जप-तप और मोक्ष का माघ महीना, जानें तिथि, महत्व और नियम
कल्पवास के प्रमुख नियम
कल्पवासी को सात्विक और अनुशासित दिनचर्या अपनानी होती है, जैसे—
- ब्रह्म मुहूर्त सहित प्रतिदिन तीन बार पवित्र स्नान
- दिन में केवल एक बार सादा और शुद्ध भोजन
- भूमि पर चटाई या पुआल पर शयन
- ब्रह्मचर्य और इंद्रिय संयम का पालन
- झूठ, क्रोध, लोभ और नशे से पूर्ण दूरी
इस प्रकार कल्पवास न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि आत्मिक उन्नति और मानसिक शांति का सशक्त मार्ग भी है.
डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और लोक विश्वासों पर आधारित है.
