Krishna Janmashtami 2025: आज या कल कब मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी? जानें ज्योतिषीय गणना
Krishna Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सही तारीख को लेकर इस बार लोगों में उलझन है, क्योंकि अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र अलग-अलग दिनों में पड़ रहे हैं. पंचांग और ज्योतिषीय गणना के अनुसार, जानें इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.
Krishna Janmashtami 2025 Date And Time: इस साल यानी 2025 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सही तारीख तय करने के लिए यह जानना जरूरी है कि यह पर्व किस तिथि और नक्षत्र में मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, जन्माष्टमी भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग में मनाई जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इसी संयोग में रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इसलिए जिस दिन अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का मेल बनता है, उसी दिन जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है.
इस वर्ष अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र अलग-अलग दिनों में पड़ रहे हैं. ज्योतिषीय नियमों के अनुसार, ऐसे में अष्टमी तिथि वाले दिन ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी. 2025 में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अगस्त की रात 11:49 बजे से शुरू होकर 16 अगस्त की रात 09:34 बजे तक रहेगी. वहीं, रोहिणी नक्षत्र 17 अगस्त की सुबह 04:38 बजे से प्रारंभ होकर 18 अगस्त की सुबह 03:17 बजे तक रहेगा.
यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर भेजें अपनों को ये खास शुभकामना संदेश
15 या 16 अगस्त, कब मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ?
उदया तिथि के अनुसार, 2025 में जन्माष्टमी का पावन पर्व स्मार्त और वैष्णव—दोनों संप्रदाय के लोग 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाएंगे.
पूजा का शुभ मुहूर्त (Shri Krishna Janmashtami 2025 Shubh Muhurat)
इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा का शुभ समय 16 अगस्त की देर रात (16 और 17 अगस्त की मध्यरात्रि) 12:04 बजे से 12:45 बजे तक रहेगा. इस दौरान भक्तों के पास कान्हा की आराधना और पूजा-अर्चना के लिए लगभग 43 मिनट का विशेष समय होगा.
हालांकि, इस बार अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बन रहा है. रोहिणी नक्षत्र 17 अगस्त सुबह 04:38 बजे प्रारंभ होकर 18 अगस्त तड़के 03:17 बजे समाप्त होगा. यही वजह है कि इस बार जन्माष्टमी की सही तारीख को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है.
