Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां, टूट सकता है आपका व्रत
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. यह पति की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि के लिए रखा जाता है. लेकिन कुछ छोटी-सी गलतियां, जैसे समय से पहले व्रत तोड़ना या अनजाने में पानी-भोजन लेना, व्रत को तुरंत तोड़ सकती हैं. जानें कैसे बचें.
Karwa Chauth Vrat 2025: करवा चौथ 2025, आने वाले माह में 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह व्रत कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चौथी तिथि को होता है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए निर्जला (बिना पानी) व्रत रखती हैं.
Karwa Chauth 2025: महत्वपूर्ण समय
- चतुर्थी तिथि की शुरुआत: 10 अक्टूबर, रात 10:54 बजे
- चतुर्थी तिथि का अंत: 10 अक्टूबर, शाम 07:38 बजे
- पूजा के लिए शुभ समय: सुबह 05:16 बजे – शाम 06:29 बजे
- चांद उदय का समय: शाम 07:42 बजे
करवा चौथ व्रत में आम गलतियां और बचाव
अनजाने में भोजन या पानी पीना
सरगी से व्रत आरंभ होता है. सूर्योदय से चांद निकलने तक न तो भोजन करें, न पानी पिएं.
चांद निकलने से पहले व्रत तोड़ना
व्रत केवल चांद देखकर ही पूरा माना जाता है. समय से पहले तोड़ने पर फल नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें: जानें वास्तु के अनुसार दर्पण लगाने के 7 चमत्कारी तरीके, घर में बढ़ेगी खुशहाली और समृद्धि
तेज धार वाले सामान का इस्तेमाल
सुई, कैंची, चाकू जैसी चीजें न इस्तेमाल करें. यह व्रत के लाभ को कम कर सकती हैं.
दिन में सोना
दिनभर सोने से व्रत का प्रभाव कम होता है.
अपने सुहाग के सामान का दान करना
सुहाग का दान शुभ माना जाता है, लेकिन गलती से अपने व्यक्तिगत सुहाग की चीजें दान न करें.
करवा चौथ व्रत का सही पालन
- सर्गी समय पर खाएं: सूर्योदय से पहले हल्का और पौष्टिक भोजन.
- दिनभर निरजल रहें: पानी और भोजन से दूर रहें.
- चांद देखने के बाद व्रत खोलें: पूजा करके ही व्रत पूरा करें.
- साफ और शुभ वातावरण बनाएं: घर और पूजा स्थल स्वच्छ रखें.
- शांत और संयमित रहें: तेज गतिविधियों से बचें, मानसिक शांति बनाए रखें.
करवा चौथ का अर्थ
करवा चौथ केवल धार्मिक पर्व नहीं है. यह पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास, प्यार और समर्पण को मजबूत करने का अवसर है. नियमों और सावधानी के साथ व्रत करने से महिलाएं अपने जीवन में खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि ला सकती हैं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
