Kartik Month 2025: कब से होगा पुण्य कमाने वाला महीना कार्तिक माह का आरंभ, जानें इसका धार्मिक महत्व

Kartik Month 2025: कार्तिक माह 2025 का आरंभ जल्द होने जा रहा है, जिसे हिंदू धर्म में पवित्र और पुण्य कमाने वाला महीना माना जाता है. इस दौरान तुलसी पूजन, दीपदान, गंगा स्नान और सात्विक आहार करने से धार्मिक और स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त होते हैं.

By Shaurya Punj | October 6, 2025 3:43 PM

Kartik Month 2025: कार्तिक मास को पावन, शुभ एवं सात्विक माह माना जाता है. इस दौरान स्नान, तुलसी पूजन, दीपदान और सात्विक आहार करना विशेष लाभकारी होता है. यह महीना विजय, पुण्य और सभी इच्छाओं की पूर्ति का प्रतीक है.जल्द ही इस पावन माह की शुरूआत होगी, आइए जानें इस माह के बारे में विस्तार से

कब से होगी कार्तिक मास की शुरूआत ?

कार्तिक महीना 2025 में 8 अक्टूबर से प्रारंभ होगा और कार्तिक पूर्णिमा पर 5 नवंबर को समाप्त होगा. यह महीना हिंदू धर्म में अत्यंत पावन और शुभ माना जाता है.

कार्तिक माह में सात्विक आहार और नियम

कार्तिक माह में भगवान श्री हरी जल में निवास करते हैं, इसलिए इस दौरान तामसिक भोजन, मांस, मछली और बैंगन, दही, करेले का सेवन वर्जित है. यह महीना सात्विक आहार लेने और शरीर तथा मन को शुद्ध करने का है. सुबह स्नान करना, घर की सफाई, साफ-सुथरे वस्त्र पहनना और दीपक जलाना विशेष लाभकारी माना जाता है.

कार्तिक माह का धार्मिक महत्व

कार्तिक माह भगवान कार्तिकेय के जन्म और तारकासुर राक्षस वध से जुड़ा हुआ है. यह महीना विजय, पुण्य और सभी प्रकार की इच्छाओं की पूर्ति का प्रतीक है. इस माह में जाप, तप, दान और पूजा-अर्चना करने से मनुष्य के सभी कष्ट नष्ट होते हैं.

यह भी पढ़े:  कार्तिक महीने में इन खाने की चीजों से करना चाहिए परहेज

कार्तिक माह में स्नान का महत्व

सूर्योदय से पहले नदी, तालाब या जलाशयों में स्नान करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और स्वास्थ्य लाभ भी होता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन विशेष स्नान महादेव और भगवान विष्णु की लीला से जुड़ा है.

तुलसी पूजा और अन्य उपाय

संध्या समय में तुलसी माता का पूजन करना, दीप जलाना और दीप दान करना अत्यंत शुभ है. इस माह में तुलसी रोपण और विधिपूर्वक तुलसी विवाह करना भी लाभकारी माना जाता है. जल में तुलसी पत्र डालकर पानी पीने से स्वास्थ्य और पुण्य दोनों की प्राप्ति होती है.

स्वास्थ्य के लिए क्यों विशेष है कार्तिक माह

इस महीने में मूली, शकरकंद, गाजर जैसे सात्विक भोजन लेना शरीर और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद है.

कार्तिक माह में मनाएं ये व्रत त्योहार

कार्तिक माह में करवा चौथ, दिवाली, भाई दूज, छठ जैसे त्योहार भी मनाएं जाएंगे.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847