Kalpavas: माघ मास में शुरू हुआ साधना का कल्पवास
Kalpavas: माघ मास में प्रयागराज के संगम तट पर कल्पवास की पावन परंपरा आरंभ होती है. वेद-पुराणों में वर्णित यह साधना मोक्ष, पुण्य और आध्यात्मिक शांति का मार्ग मानी जाती है.
- डॉ मनोज त्रिपाठी, वाराणसी
Kalpavas: प्रयाग के संगम पर कल्पवास की परंपरा प्राचीन काल से है. इसका उल्लेख वेद और शास्त्रों में भी मिलता है. कल्पवास पौष पूर्णिमा से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक चलता है, जिसकी शुरुआत इस बार 3 जनवरी से हो चुकी है और यह 1 फरवरी तक चलेगा. कल्पवास ऐसी साधना है, जिसके माध्यम से तीर्थराज प्रयाग में कल्पवासी मोक्षदायिनी विहंगम गंगा तट पर हाड़ कंपाने वाली सर्दी में महीने भर के लिए सांसारिक माया-मोह की चिंता छोड़ सिर्फ परलोक का मनोरथ करते हैं.
माघ मेले में कल्पवास का विशेष आध्यात्मिक महत्व
प्रयागराज में माघ मेले में कल्पवास का अत्यधिक महत्व माना गया है. त्रिवेणी के संगम पर बसने वाली अस्थायी आध्यात्मिक नगरी में जप, तप, होम, यज्ञ, धूनी की बयार और संतों के प्रवचन आदि गतिविधियां एक मास तक कल्पवासियों को बांधे रखती हैं. यहां विभिन्न संस्कृतियां, धर्म और विभिन्न विचारधाराओं का भी संगम होता है. विभिन्न प्रांतों से आये तीर्थयात्री आपस में विचार-विमर्श कर ज्ञान का आदान-प्रदान करते हैं. यह ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का प्रतीक है.
कल्पवास का अर्थ और साधना की कठिन प्रक्रिया
कल्पवास का अर्थ है- संगम के तट पर निवास कर वेदाध्ययन और ध्यान करना. पापनाशिनी और मोक्षदायिनी विहंगम गंगा तट पर हाड़ कंपाने वाली सर्दी में पूरे एक महीने तक कल्पवासी तीन बार स्नान, जमीन पर शयन, जप, तप, होम, यज्ञ कर साधु-संतों की धूनी की मनमोहनक सुगंध में प्रवचन का श्रवण, एक समय भोजन या फलाहार कर कल्पवास करेंगे. इस अवधि में कल्पवासी या तीर्थयात्री अन्न, काला तिल, ऊन, वस्त्र एवं बर्तन आदि का दान करते हैं.
महाभारत में वर्णित कल्पवास का अद्भुत फल
महाभारत में कहा गया है कि एक सौ साल तक बिना अन्न ग्रहण किये तपस्या करने का जो फल है, माघ मास में कल्पवास करने भर से प्राप्त हो जाता है. एक प्रसंग में मार्कंडेय धर्मराज युधिष्ठिर से कहते हैं- “राजन प्रयाग तीर्थ सब पापों को नाश करने वाला है. प्रयाग में जो भी व्यक्ति एक महीना, इंद्रियों को वश में करके स्नान-ध्यान, पूजा-पाठ, यज्ञ और संतों के सानिध्य में प्रवचन करने और श्रवण से मोक्ष प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें: शुरू हुआ माघ मेला, इन तिथियों पर मिलेगा अमृत स्नान का लाभ
कल्पवास के दो प्रकार: चंद्रमास और शौर्य मास
कल्पवास दो प्रकार का होता है- पहला, चंद्रमास और दूसरा शौर्य मास का कल्पवास. पौष पूर्णिमा से माघी पूर्णिमा तक चंद्रमास का कल्पवास रहता है और मकर संक्रांति से कुंभ संक्रांति तक शौर्य मास. कल्पवास को धैर्य, अहिंसा और भक्ति के लिए जाना जाता है. पुराणों में ‘प्रयागराज’ को सभी तीर्थो का राजा कहा गया है. अयोध्या, मथुरा, मायापुरी, काशी, कांची, उज्जैन, और द्वारका ये सात परम पवित्र नगरी मानी जाती हैं. ये सातों तीर्थ महाराजाधिराज प्रयाग की पटरानियां हैं. इन्हीं सब कारणों से भूमंडल के समस्त तीर्थो में प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ है. यहां माघ मकर में प्रतिवर्ष एक महीने का बड़ा मेला लगता है. मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालु पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं. यहां एक महीने के कल्पवास का बहुत माहात्म्य है. मान्यता है कि स्वर्ग में निवास करने वाले देवता भी दुर्लभ मनुष्य का जन्म पाकर प्रयाग क्षेत्र में कल्पवास करने की इच्छा करते हैं.
गृहस्थ कल्पवासियों का पर्ण कुटी जीवन
इस कल्पवास अवधि में जो भी गृहस्थ कल्पवास का संकल्प लेकर आया है, वह पर्ण कुटी में रहता है. इस दौरान दिन में एक ही बार भोजन किया जाता है तथा मानसिक रूप से धैर्य, अहिंसा और भक्तिभावपूर्ण रहा जाता है. यहां झोपड़ियों (पर्ण कुटी) में रहने वालों की दिनचर्या सुबह गंगा-स्नान के बाद संध्यावंदन से प्रारंभ होती है और देर रात तक प्रवचन और भजन-कीर्तन जैसे आध्यात्मिक कार्यों के साथ समाप्त होती है.
प्रयागे माघ पर्यन्त त्रिवेणी संगमे शुभे।
निवासः पुण्यशीलानां कल्पवासो हि कश्यते॥
- (पद्मपुराण)
कल्पवास से मोक्ष और जन्म-जन्मांतर से मुक्ति
कल्पवास के संदर्भ में माना गया है कि कल्पवासी को इच्छित फल तो मिलता ही है, उसे जन्म-जन्मांतर के बंधनों से मुक्ति मिल जाती है. महाभारत में कहा गया है कि एक सौ साल तक बिना अन्न ग्रहण किये तपस्या करने का जो फल है, माघ मास में कल्पवास करने भर से प्राप्त हो जाता है. पुराणों में तो यहां तक कहा गया है कि आकाश तथा स्वर्ग में जो देवता हैं, वे भूमि पर जन्म लेने की इच्छा रखते हैं. वे चाहते हैं कि दुर्लभ मनुष्य का जन्म पाकर प्रयाग क्षेत्र में कल्पवास करें.
कल्पवास से सुरक्षित होता है स्वर्ग का मार्ग
महाभारत के एक प्रसंग में मार्कंडेय धर्मराज युधिष्ठिर से कहते हैं कि राजन्! प्रयाग तीर्थ सब पापों को नाश करने वाला है. जो भी व्यक्ति प्रयाग में एक महीना, इंद्रियों को वश में करके स्नान-ध्यान और कल्पवास करता है, उसके लिए स्वर्ग का स्थान सुरक्षित हो जाता है.
