June 2022 Festivals and Events Calendar: साल 2021 जल्द ही खत्म होने वाला है. सनातन धर्म में ज्येष्ठ और आषाढ़ के माह व्रत एवं पर्वों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. त्योहारों की सटीक तारीखें जानना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए, हम आपके लिए भारतीय कैलेंडर 2022 लाए हैं ताकि सटीक तारीखों को खोजने में आपकी कोशिश आसान हो सके.
जून माह में मनाए जाएंगे ये व्रत त्योहार (June 2022 Festivals and Events Calendar)
जून माह में 11 जून को निर्जला एकादशी, 15 जून को मिथुन संक्रांति और 29 जून को आषाढ़ अमावस्या जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्व एवं विशेष दिवस पड़ेंगे.
जून 2022 के व्रत त्योहार (June 2022 Festivals and Events Calendar)
जून माह के व्रत-त्योहार
11 (शनिवार) निर्जला एकादशी
12 (रविवार) प्रदोष व्रत (शुक्ल)
14 (मंगलवार) ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
15 (बुधवार) मिथुन संक्रांति
17 (शुक्रवार) संकष्टी चतुर्थी
24 (शुक्रवार) योगिनी एकादशी
26 (रविवार) प्रदोष व्रत (कृष्ण)
27 (सोमवार) मासिक शिवरात्रि
29 (बुधवार) आषाढ़ अमावस्या
जून माह में मनाएं जाएंगे ये इवेंट्स (June 2022 Festivals and Events Calendar)
जून माह में त्योहारों के अलावा कई दूसरे इवेंट्स भी मनाए जाएंगे, जिसमें 3 जून को विश्व साइकिल दिवस, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस, 20 जून को फादर्स डे और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाए जाएंगे.
जून माह के इवेंट्स (June 2022 Festivals and Events Calendar)
1 जून (बुधवार) विश्व दुग्ध दिवस, माता-पिता का वैश्विक दिवस
2 जून (गुरुवार) तेलंगाना स्थापना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स दिवस
3 जून (शुक्रवार) विश्व साइकिल दिवस
4 जून (शनिवार) आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
5 जून (रविवार) विश्व पर्यावरण दिवस
7 जून (मंगलवार) विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
8 जून (बुधवार) विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, विश्व महासागरीय दिवस
12 जून (रविवार) बाल श्रम विरोधी दिवस
13 जून (सोमवार) अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस
14 जून (मंगलवार) विश्व रक्तदाता दिवस
15 जून (बुधवार) विश्व पवन दिवस
17 जून (शुक्रवार) मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस (अंतर्राष्ट्रीय)
20 जून (सोमवार) विश्व शरणार्थी दिवस, फादर्स डे (तीसरा रविवार)
21 जून (मंगलवार) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस, विश्व संगीत दिवस
23 जून (गुरुवार) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस
26 जून (रविवार) नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस
‘उन्होंने मुस्कुराते हुए धोनी से कहा…’, जडेजा ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात को किया याद
PM Modi’s 75th Birthday: वो 5 शख्सियत जिन्होंने एक चाय वाले के बेटे को बनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Vastu Tips: क्या सच में सोते समय दरवाजे की तरफ पैर करने से आती है जीवन में मुसीबतें? वास्तु शास्त्र में छिपा है जवाब
निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे की जमानत याचिका खारिज