Indira Ekadashi 2025 Date: 16 या 17 सितंबर, कब है इंदिरा एकादशी, नोट करें सही डेट और शुभ मुहूर्त
Indira Ekadashi 2025 Date: इंदिरा एकादशी 2025 की तिथि को लेकर लोगों में भ्रम है कि यह 16 या 17 सितंबर को पड़ेगी. आइए जानते हैं सही तिथि, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त.
Indira Ekadashi 2025 Date: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष स्थान है. वर्षभर में कुल 24 एकादशियां आती हैं और प्रत्येक की कथा व महत्व अलग-अलग होता है. इनमें पितृपक्ष में आने वाली एकादशी को अत्यंत पवित्र माना गया है, जिसे इंदिरा एकादशी कहते हैं. मान्यता है कि इस दिन किया गया व्रत और पूजा पितरों को समर्पित होता है, जिससे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इंदिरा एकादशी 2025 कब है?
द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में 17 सितंबर, बुधवार को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी. यह तिथि सुबह 12:21 बजे से शुरू होकर रात 11:39 बजे तक रहेगी. इस दिन इंदिरा एकादशी व्रत रखा जाएगा. व्रत का पारण 18 सितंबर 2025 को सूर्योदय के बाद और द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना शुभ रहेगा. इस वर्ष पारण का समय सुबह 6:07 बजे से 8:34 बजे तक रहेगा.
पंचांग (17-18 सितंबर 2025)
- सूर्योदय – 06:07 AM
- सूर्यास्त – 06:24 PM
- ब्रह्म मुहूर्त – 04:33 AM से 05:20 AM
- विजय मुहूर्त – 02:18 PM से 03:07 PM
- गोधूलि मुहूर्त – 06:24 PM से 06:47 PM
- निषीथ मुहूर्त – 11:52 PM से 12:39 AM
इंदिरा एकादशी का महत्व
इंदिरा एकादशी को श्राद्ध एकादशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और तर्पण करने से पितरों के पापों का नाश होता है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस व्रत का पालन करने से साधक को सुख-समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है. ऐसा भी विश्वास है कि व्रती सभी सांसारिक सुखों का आनंद लेकर अंत में बैकुंठ धाम को प्राप्त करता है.
