Happy Hartalika Teej 2025 Wishes: प्यार और सौभाग्य से भर दें रिश्ते, भेजें हरतालिका तीज की बधाइयां

Happy Hartalika Teej 2025 : भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक है। इस दिन महिलाएं शिव-पार्वती की पूजा कर अखंड दांपत्य सुख की कामना करती हैं. आप भी अपने प्रियजनों को दिल से शुभकामनाएं भेजें इन खास विशेज और मैसेज के जरिए.

By Shaurya Punj | August 26, 2025 7:00 AM

Happy Hartalika Teej 2025 Wishes in Hindi: हरतालिका तीज हिंदू धर्म का एक बेहद शुभ और पावन पर्व है, जिसे विशेष रूप से सुहागिन महिलाएं पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाती हैं. यह व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है और वर्ष 2025 में इसका आयोजन 26 अगस्त, मंगलवार को होगा. धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था. तभी से यह व्रत वैवाहिक जीवन की पवित्रता और अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

सुहागिन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज का महत्व

इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु, उत्तम स्वास्थ्य और घर-परिवार की समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं, अविवाहित कन्याएं मनचाहा वर पाने की नीयत से इस व्रत का पालन करती हैं. हरतालिका तीज पर महिलाएं पारंपरिक श्रृंगार कर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती हैं, व्रत कथा सुनती हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देती हैं.

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर करें भगवान शिव और मां पार्वती की यह आरती, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान

आप भी इस अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजने के लिए इन चुनिंदा मैसेज और कोट्स का सहारा ले सकते हैं और हरतालिका तीज की मंगलभावनाएं शेयर कर सकते हैं.

Happy Hartalika Teej 2025: शिवजी की कृपा और मां पार्वती का आशीर्वाद

शिवजी की कृपा और मां पार्वती का आशीर्वाद,
संग लाए हर घर में खुशियों की बहार।
मिलकर मनाएं हरतालिका तीज का त्यौहार,
ढेरों शुभकामनाएं स्वीकार।

Happy Hartalika Teej 2025: सुख-दुख में हर पल साथ निभाएंगे

सुख-दुख में हर पल साथ निभाएंगे,
सिर्फ एक जन्म नहीं, सात जन्मों तक साथ आएंगे।
मेरे जीवनसाथी को हैप्पी हरतालिका तीज!

Happy Hartalika Teej 2025:तेरी चुनरी रहे सदा सुहाग से लाल

तेरी चुनरी रहे सदा सुहाग से लाल,
चेहरे पर कभी न मिटे मुस्कान का ख्याल।
बरसे घर-आंगन शिव-पार्वती का आशीर्वाद,
हरतालिका तीज की ढेरों शुभकामनाएं आज।

Happy Hartalika Teej 2025: इस पावन अवसर पर मांगो अखंड सुहाग का वरदान

इस पावन अवसर पर मांगो अखंड सुहाग का वरदान,
भोलेनाथ करेंगे हर मनोकामना पूरी और देंगे सम्मान।
Happy Hartalika Teej 2025!

Happy Hartalika Teej 2025: सोलह श्रृंगार कर मां गौरी का करें उपवास

सोलह श्रृंगार कर मां गौरी का करें उपवास,
श्रद्धा और भक्ति से मिलेगा शिव जैसा वर और परिवार।
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Hartalika Teej 2025: सौभाग्य का ताज सजे माथे पर

सौभाग्य का ताज सजे माथे पर,
प्यार और विश्वास बना रहे जीवनभर।
मां पार्वती का कृपा-साया सदा रहे पास,
हरतालिका तीज पर यही है मेरी आस।

Happy Hartalika Teej 2025:व्रत से मिलता है मनचाहा वरदान

व्रत से मिलता है मनचाहा वरदान,
शिव-पार्वती करें कृपा हरदम अपार।
हरतालिका तीज की मंगलकामनाएं स्वीकार।

Happy Hartalika Teej 2025: तीज का यह पावन त्योहार

तीज का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में भर दे खुशियों की बहार।
आप और आपका परिवार रहें सदा सुखी,
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं अपार।

Happy Hartalika Teej 2025:हाथों में मेहंदी, माथे पर सिंदूर

हाथों में मेहंदी, माथे पर सिंदूर,
खुशियों और सौभाग्य से सजे आपका नूर।
हरतालिका तीज 2025 की ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं!