Friday Upay: लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को करें ये उपाय, मिलेगा धन लाभ
Friday Upay: धन जीवन में सुख, सुरक्षा और स्थिरता का आधार है, लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद पैसा टिकता नहीं. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी माता को समर्पित माना जाता है. इस दिन कुछ आसान उपाय अपनाकर आप घर में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं और आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं.
Friday Upay: धन जीवन की जरूरतों को पूरा करने और सुख-समृद्धि पाने का सबसे बड़ा साधन माना जाता है. बहुत लोग मेहनत तो खूब करते हैं, लेकिन फिर भी उनके पास पैसा टिकता नहीं है. कभी अचानक खर्च आ जाते हैं, तो कभी पैसा आते ही किसी न किसी काम में निकल जाता है. माना जाता है कि ऐसा केवल हमारी मेहनत या कर्मों की वजह से ही नहीं, बल्कि ग्रहों की स्थिति और देवी-देवताओं की कृपा का भी असर रहता है. खासकर शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन कुछ आसान से उपाय किए जाएं, तो आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है और घर में स्थायी समृद्धि बनी रहती है. आइए जानते हैं वे सरल शुक्रवार के उपाय, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर में धन का प्रवाह बढ़ा सकते हैं.
लक्ष्मी माता के सामने दीपक जलाना
शुक्रवार की शाम को माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. दीपक जलाते समय “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जप करें. माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की कमी नहीं रहती.
गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं
शुक्रवार को गाय को गुड़ और रोटी खिलाना बहुत पुण्यकारी होता है. यह उपाय पितृदोष और ग्रहदोष को शांत करने में मदद करता है. जब ये दोष शांत होते हैं, तो अचानक होने वाले खर्च कम होते हैं और घर में धन का ठहराव बढ़ता है.
शंख से जल छिड़कना
शंख को देवी लक्ष्मी का प्रिय माना गया है. इसीलिए शुक्रवार के दिन शंख में गंगाजल भरकर पूरे घर में छिड़कना शुभ माना जाता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक वातावरण बनता है, जिससे धन का प्रवाह अच्छा रहता है.
ये भी पढ़ें: शुक्रवार को करें इन देवियों की पूजा, बना रहेगा दांपत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य
सफेद या गुलाबी कपड़े पहनना
शुक्रवार को सफेद या हल्के गुलाबी रंग के कपड़े पहनना भी शुभ माना गया है. ये रंग शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी का प्रतीक माने जाते हैं. इन रंगों से मन शांत रहता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे आर्थिक अवसर मिलने में आसानी होती है.
तिजोरी में इत्र छिड़कें
घर की तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर शुक्रवार के दिन गुलाब या केवड़े का इत्र छिड़कना भी लाभकारी माना जाता है. इससे तिजोरी में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और धन वृद्धि के योग बनते हैं. यह उपाय आर्थिक नुकसान से बचाने में भी सहायक होता है.
तुलसी पर जल चढ़ाएं
सुबह-सुबह तुलसी के पौधे को जल चढ़ाकर दीपक जलाना और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जप करना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में शांति बनी रहती है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
