December 2025 Vrat Tyohar List: दिसंबर महीना क्यों है खास? एक महीने में पड़ेंगी तीन-तीन एकादशी व्रत, जानें व्रत त्योहारों की लिस्ट
December 2025 Vrat Tyohar List: मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहते हैं, इस साल यह व्रत 1 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को रखा जाएगा. मोक्षदा एकादशी के व्रत के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था, इसलिए इस दिन गीता जयंती भी रहती है. यहां जानें दिसंबर में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों की लिस्ट
Table of Contents
December 2025 Vrat Tyohar List: मोक्षदा एकादशी का व्रत दिसंबर महीने के पहले दिन है. इस दिन मोक्ष की प्राप्ति के लिए एकादशी व्रत रखकर श्रीहरि की पूजा अर्चना की जाएगी. वहीं दूसरी एकादशी सफला एकादशी होगी, इस दिन व्रत रखने से कार्यों में सफलता मिलती है. तीसरी एकादशी पुत्रदा एकादशी होगी, जो पौष शुक्ल पक्ष में पड़ती है. पुत्रदा एकादशी व्रत संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपतियों के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ श्रीपति त्रिपाठी से दिसंबर महीने में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों से जुड़ी तमाम जानकारियां
मोक्षदा एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त
मोक्षदा एकादशी तिथि प्रारंभ: 30 नवंबर 2025 दिन रविवार की शाम 04 बजकर 10 मिनट पर
मोक्षदा एकादशी तिथि का समापन: 01 दिसंबर 2025 दिन सोमवार 02 बजकर 20 मिनट पर
मोक्षदा एकादशी व्रत तिथि: 01 दिसंबर 2025 दिन सोमवार
मोक्षदा एकादशी व्रत पारण का समय: 02 दिसंबर 2025, सुबह 06:57 बजे से 09:03 बजे तक
मोक्षदा एकादशी को विशेष रूप से पितरों की मुक्ति और मोक्ष प्राप्ति से जोड़कर देखा जाता है. पुराणों के अनुसार, इस व्रत को रखने से पूर्वजों को मोक्ष मिलता है और मनुष्य के जीवन में बाधाओं का निवारण होता है.
सफला एकादशी व्रत का महत्व
सफला एकादशी व्रत हर कार्य में सफलता पाने के लिए किया जाता है. दिसंबर की दूसरी एकादशी सफला एकादशी होगी, जो पौष मास की कृष्ण पक्ष तिथि में आती है. सफला एकादशी का अर्थ है, जीवन में सफलता प्राप्त करना. इस दिन व्रत रखने से कार्यों में सफलता मिलती है और जीवन से निराशा एवं नकारात्मकता दूर होती है, जो व्यक्ति इस दिन उपवास करता है, उसके रुके हुए काम बनते हैं.
सफला एकादशी व्रत तिथि और शुभ मुहूर्त
- सफला एकादशी तिथि प्रारंभ: 14 दिसंबर 2025 दिन रविवार की रात 08 बजकर 47 मिनट पर
- सफला एकादशी तिथि समापन: 15 दिसंबर 2025 दिन सोमवार रात 10 बजकर 22 मिनट
- व्रत तिथि: 15 दिसंबर 2025, सोमवार
- व्रत पारण का समय: 16 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार की सुबह 07 बजकर 07 मिनट से 09 बजकर 11 मिनट तक
पुत्रदा एकादशी व्रत का महत्व
पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान के इच्छुक दंपतियों के लिए शुभ माना जाता है. पुत्रदा एकादशी तिथि दिसंबर की तीसरी एकादशी होगी, जो पौष शुक्ल पक्ष में पड़ती है. संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपतियों के लिए यह एकादशी अत्यंत शुभ मानी जाती है. श्रद्धापूर्वक व्रत रखने से संतान सुख प्राप्त होता है और गृहस्थ जीवन में खुशहाली बढ़ती है.
पुत्रदा एकादशी व्रत तिथि और शुभ मुहूर्त
- पुत्रदा एकादशी तिथि प्रारंभ: 29 दिसंबर 2025 दिन सोमवार की रात्रि 03 बजकर 27 मिनट पर
- पुत्रदा एकादशी तिथि का समापन: 30 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार रात्रि 01 बजकर 13 मिनट पर
- पुत्रदा एकादशी व्रत तिथि: 30 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार
- पुत्रदा एकादशी व्रत पारण का समय: 31 दिसंबर 2025 दिन बुधवार प्रातः 07 बजकर 26 मिनट से 09 बजकर 31 मिनट तक
मोक्षदा एकादशी व्रत के नियम और फायदे
- एकादशी तिथि प्रारंभ होने के समय व्रत करने का संपल्प लें
- सुबह स्नान कर श्रीहरि विष्णु के पूर्णावतार श्रीकृष्ण की पूजा करें
- पूजा के बाद गीता पाठ करें
- व्रत में फलाहार ले सकते हैं
- अगले दिन व्रत का पारण करें
- दशमी तिथि से ही तामसिक भोजन का त्याग करें
- इस दिन भगवान सूर्यदेव की उपासना करें
- ब्रह्मचर्य रहकर एकादशी व्रत रखें.
- इस दिन ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय, ऊँ नमो नारायणाय या ऊँ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः का अधिक से अधिक जाप करें.
- एकादशी व्रत करने से मन पवित्र और शरीर स्वस्थ होता है
- एकादशी व्रत करने से पापों से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-शांति आती है.
- मोक्षदा एकादशी व्रत के दिन पितरों के निमित्त तर्पण करने से उन्हें भी परम धाम का वास प्राप्त होता है.
दिसंबर 2025 व्रत-त्योहार की लिस्ट
1 दिसंबर 2025 दिन सोमवार – मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती
2 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार – मत्स्य द्वादशी, भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
4 दिसंबर 2025 दिन गुरुवार – मार्गशीर्ष पूर्णिमा, दत्तात्रेय जयंती, अन्नपूर्णा जयंती, त्रिपुर भैरवी जयंती
5 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार – पौष प्रारंभ
7 दिसंबर 2025 दिन रविवार – अखुरथ संकष्टी चतुर्थी
11 दिसंबर 2025 दिन गुरुवार – कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
15 दिसंबर 2025 दिन सोमवार – सफला एकादशी
16 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार – धनु संक्रांति, कृष्ण मत्स्य द्वादशी, खरमास प्रारंभ
17 दिसंबर 2025 दिन बुधवार – बुध प्रदोष व्रत (कृष्ण)
18 दिसंबर 2025 दिन गुरुवार – मासिक शिवरात्रि
19 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार – पौष अमावस्या
24 दिसंबर 2025 दिन बुधवार – विघ्नेश्वर चतुर्थी
25 दिसंबर 2025 दिन गुरुवार – क्रिसमस, मदन मोहन मालवीय जयंती
27 दिसंबर 2025 दिन शनिवार – गुरु गोबिंद सिंह जयंती
28 दिसंबर 2025 दिन रविवार – मासिक दुर्गाष्टमी, शाकम्भरी उत्सवारंभ
30 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार – पौष पुत्रदा एकादशी, तैलंग स्वामी जयंती
31 दिसंबर 2025 दिन बुधवार – वैकुण्ठ एकादशी, गौण पौष पुत्रदा एकादशी, वैष्णव पौष पुत्रदा एकादशी, कूर्म द्वादशी
