Dussehra 2025: इस दशहरा इंदौर में नहीं जलेगा रावण, मॉडर्न शूर्पणखा सोनम-मुस्कान के पुतलों का होगा दहन
Dussehra 2025: इस बार इंदौर में दशहरा कुछ अलग अंदाज़ में मनाया जाएगा. यहां पारंपरिक रावण दहन की जगह मॉडर्न शूर्पणखा का पुतला जलाया जाएगा, जिसमें सोनम और मुस्कान जैसी चर्चित महिलाओं के चेहरे लगाए जाएंगे. इसका उद्देश्य समाज को महिला अपराधों के बढ़ते मामलों पर जागरूक करना है.
Dussehra 2025: दशहरे के दिन आमतौर पर रावण दहन किया जाता है, जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. देशभर में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार इंदौर में दशहरे के मौके पर कुछ अनोखा होने जा रहा है. यहां मेला ग्राउंड में रावण दहन की जगह शूर्पणखा दहन किया जाएगा.
महिला अपराधों पर जागरूकता का संदेश
आयोजकों के अनुसार इस बार पुतला दहन का मकसद समाज को महिलाओं द्वारा किए जा रहे गंभीर अपराधों के प्रति सचेत करना है. इसमें इंदौर की सोनम रघुवंशी का उदाहरण भी शामिल है, जिस पर हनीमून के दौरान पति की हत्या का आरोप लगा था. इसी तरह मुस्कान नामक महिला समेत कई अन्य मामलों के चेहरे भी इस पुतले पर लगाए जाएंगे.
पुतले पर होंगी कई चर्चित चेहरों की तस्वीरें
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजक अशोक दशोरा ने बताया कि शूर्पणखा के पुतले पर इंदौर की सोनम रघुवंशी, मेरठ की मुस्कान, राजस्थान की हर्षा, जौनपुर की निकिता सिंघानिया, दिल्ली की सुष्मिता, मेरठ की रविता, फिरोजाबाद की शशि, बेंगलुरु की सूचना सेठ, मुंबई की चमन उर्फ गुड़िया, औरैया की प्रियंका और देवास की हंसा की तस्वीर लगाई जाएगी.
‘पौरुष’ संस्था की अनोखी पहल
यह अनोखी पहल पत्नी पीड़ित पुरुषों की संस्था ‘पौरुष’ द्वारा की गई है. संस्था का कहना है कि समाज में अक्सर पुरुषों के खिलाफ होने वाले अपराध या महिलाओं द्वारा किए गए संगीन अपराधों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. इसलिए दशहरे जैसे बड़े पर्व के जरिए यह संदेश देना जरूरी है कि अपराध किसी भी रूप में अस्वीकार्य है.
दशहरे के अगले दिन शनिदेव का नक्षत्र परिवर्तन, जानें किन राशियों पर किस्मत होगी मेहरबान
राजा रघुवंशी के परिवार को भी भेजा गया निमंत्रण
आयोजक अशोक दशोरा ने बताया कि शूर्पणखा दहन कार्यक्रम में मुख्य चेहरा सोनम रघुवंशी का होगा. जिस पति राजा रघुवंशी की हत्या सोनम ने की थी, उसके परिजनों और रघुवंशी समाज के सदस्यों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. आयोजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. प्रचार-प्रसार के लिए दर्जनों बैनर तैयार किए गए हैं, जिन्हें ऑटो रिक्शा, मैजिक और अन्य वाहनों पर लगाकर पूरे शहर में ऑडियो अनाउंसमेंट के साथ घुमाया जाएगा.
