Dussehra 2025: जानें विजयादशमी की सही तारीख, शुभ मुहूर्त और खास बातें

Dussehra 2025: दशहरा या विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत और शक्ति की आराधना का पर्व है. साल 2025 में दशहरा 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन रावण दहन, पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष महत्व है. आइए जानें इसकी सही तारीख, शुभ मुहूर्त और खास बातें.

By Shaurya Punj | September 25, 2025 1:54 PM

Dussehra 2025 Date: भारत में त्योहार केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक भी हैं. इन्हीं प्रमुख त्योहारों में दशहरा या विजयादशमी विशेष महत्व रखता है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है और देशभर में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर पर रावण दहन इसकी मुख्य परंपरा है, जिसमें रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की प्रतिमाओं का दहन कर अच्छाई की विजय का प्रतीक मनाया जाता है.

दशहरा 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त

इस वर्ष दशहरा 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार, दशमी तिथि 1 अक्टूबर शाम 7:01 बजे से शुरू होकर 2 अक्टूबर शाम 7:10 बजे तक रहेगी. विजय मुहूर्त दोपहर 2:09 बजे से 2:56 बजे तक रहेगा, जबकि अपराह्न पूजा का समय दोपहर 1:21 बजे से 3:44 बजे तक रहेगा. शरावण नक्षत्र 2 अक्टूबर सुबह 9:13 बजे से 3 अक्टूबर सुबह 9:34 बजे तक प्रभावी रहेगा.

ज्योतिषीय महत्व

दशहरा केवल धार्मिक दृष्टि से नहीं, बल्कि खगोल और ज्योतिषीय दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन ग्रह-नक्षत्र विशेष स्थिति में रहते हैं, जिससे साहस और सफलता की प्राप्ति होती है. खासकर मंगल ग्रह की अनुकूल स्थिति वीरता और शक्ति का प्रतीक बनती है, जो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने में सहायक होती है.

यह भी पढ़ें:  दशहरा के दिन करें ये 5 खास उपाय, घर में आएगी सकारात्मक ऊर्जा और बढ़ेगी संपन्नता

अच्छाई की जीत का पर्व

दशहरा न केवल भगवान राम द्वारा रावण पर विजय की याद दिलाता है, बल्कि यह हमें यह भी सिखाता है कि धैर्य और साहस से हर बुराई पर जीत हासिल की जा सकती है. इस दिन मंदिरों और घरों में पूजा-अर्चना की जाती है, शोभायात्राएँ निकलती हैं और रावण दहन का दृश्य देखने हजारों लोग एकत्र होते हैं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847