Durga Puja 2025: बकरी बाजार में अंकोरवाट के रूप में सजेगा भव्य पूजा पंडाल
Durga Puja 2025: रांची में इस साल दुर्गा पूजा के अवसर पर बकरी बाजार में बनने जा रहा पंडाल इस बार खास होने वाला है. यहां कंबोडिया के प्रसिद्ध अंकोरवाट मंदिर के प्रारूप में भव्य पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है. लगभग 14,400 वर्ग फीट में बन रहा यह पंडाल पूरी तरह प्राकृतिक सामग्रियों से सजाया जाएगा और आकर्षण का केंद्र बनेगा.
Durga Puja 2025: कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. इसी भव्यता को इस बार भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार अपने पूजा पंडाल में उतार रहा है. लगभग 14,400 वर्ग फीट क्षेत्र में बन रहा यह पंडाल अब तक का सबसे बड़ा होगा. पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष पंडाल पूरी तरह प्राकृतिक चीजों से तैयार किया जा रहा है. निर्माण में पाठ काठी, मलाई काठीं, होगला पत्ता, पाम पत्ता, बूलेन रस्सी, त्रिपुरा मैट और त्रिपुरा मदूर काठी जैसी सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है.
पंडाल की भव्यता
- पंडाल की ऊंचाई: 110 फीट
- कुल लागत: लगभग 70 लाख रुपये
- कारीगर: पार्वती डेकोरेटर्स, कंटाई (बंगाल)
- शामिल कलाकार: करीब 70 कारीगर
- अब तक का कार्य: लगभग 50% पूरा
ये भी पढ़ें: रांची में बन रहा विश्व के सबसे बड़ा मंदिर का प्रारूप
मां दुर्गा की प्रतिमा
- इस वर्ष प्रतिमा का निर्माण बंगाल के प्रसिद्ध शिल्पकार अनूप दा और उनकी टीम कर रही है.
- प्रतिमा की ऊंचाई: 26 फीट, चौड़ाई: 36 फीट
- लागत: लगभग 4 लाख रुपये
- श्रृंगार में भी प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग
पूजा और आयोजन
पूजा पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर को होगा. हर साल की तरह इस बार भी मेले का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न झूले और फूड स्टॉल लगेंगे.
भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार
- स्थापना: 1958
- सदस्य संख्या: लगभग 125
पदाधिकारी
- अध्यक्ष – राहुल अग्रवाल
- उपाध्यक्ष – मदन बगड़िया, अरविंद चौधरी, रमेश अग्रवाल, अमर पोद्दार, मुकेश जालान
- सचिव – रवि राहात्गी
- सहसचिव – किशन मोदी
