Diwali Date: अक्टूबर 20 या 21, किस दिन मनाई जाएगी दिवाली, यहां जानें सही डेट

Diwali 2025 Exact Date: दिवाली या दीपावली में एक महीना बाकी है, इसलिए भक्तों ने उत्सव की तैयारी शुरू कर दी है और उत्सव के लिए सही समय और शुभ मुहूर्त पर शोध करना शुरू कर दिया है. कई लोग दिवाली की सही तारीख को लेकर असमंजस में हैं क्योंकि इस साल अमावस्या के लिए दो दिन हैं. आइए जानें दिवाली किस दिन मनाई जाएगी.

By Shaurya Punj | October 11, 2025 11:21 AM

Diwali 2024 Date: दिवाली का पर्व सम्पूर्ण देश में अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह दिन भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के 14 वर्षों के वनवास के पश्चात अयोध्या में लौटने की खुशी में मनाया जाता है. इस अवसर पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और राम परिवार की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस पर्व में रात में मां लक्ष्मी और गणेश का विशेष पूजा अर्चन किया जाता है.  इस साल दिवाली की डेट को लेकर कंफ्यूजन बना है कि इसे किस तारीख को मनाया जाएगा. आइए जानें यहां दीपावली 2024 की सही डेट.

इस साल 2024 में किस दिन है दिवाली ?

हिंदू पंचांग के अनुसार 2024 में दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

दिवाली 2024 का शुभ मुहूर्त

वर्ष 2025 में 20 अक्टूबर को प्रातः 2:45 बजे अमावस्या लग रही है. हमारे शास्त्रों में प्रदोष व्यापिनी अमावस्या को ही दीपावली के लिए ग्राह्य माना गया है, जो कि अगले दिन सुबह 4:15 बजे तक रहेगी.


Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन लगेगा भद्रा, चेक करें कब निकलेगा चांद

Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों की ये है मान्यता, जानें किस दिन किस स्वरूप की होगी पूजा

Mahalaya 2024 Date: इस साल कब है महालया, जानें कब से होगी शारदीय नवरात्रि की शुरुआत

इस दिन है धनतेरस

धनतेरस से दीपावली के उत्सव की शुरुआत होती है. इसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन धन के देवता कुबेर और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. वर्ष 2024 में धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन बर्तन, सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा है.

दीपावली से पहले मनाई जाएगी छोटी दिवाली

धनतेरस के बाद छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, मनाई जाती है. इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. इस वर्ष छोटी दिवाली 30 अक्टूबर को होगी.