Dhanteras Kab Hai: किस दिन है धनतेरस, यहां से जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Dhanteras 2024 Kab Hai: दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस से होती है, जो छोटी दिवाली से एक दिन पूर्व मनाया जाता है. सनातन शास्त्रों में धनतेरस का पर्व अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. आइए जानें इस साल धनतेरस किस दिन मनाया जाएगा.

By Shaurya Punj | October 11, 2025 11:11 AM

Dhanteras 2024 Kab Hai: धनतेरस, जिसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, दिवाली के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है और यह भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है. यहां से जानें किस दिन मनाया जाएगा धनतेरस, साथ ही जानें शुभ मुहूर्त और इस त्योहार का महत्व

Diwali 2024 Kab Hai: धनतेरस से होगी दिवाली शुरूआत, जानें किस दिन है दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज

किस दिन है धनतेरस ?

धनतेरस, जो वर्ष 2025 में शनिवार, 18 अक्टूबर को मनाई जाएगी, दिवाली उत्सव की शुरुआत का दिन माना जाता है. इस शुभ अवसर पर लोग सोना, चांदी और बर्तन खरीदते हैं, क्योंकि ऐसा करने से घर में शुभता, समृद्धि और संपन्नता आने की मान्यता है. इस दिन की तिथि त्रयोदशी है, जो 18 अक्टूबर को दोपहर 12:18 बजे आरंभ होकर 19 अक्टूबर को दोपहर 1:51 बजे समाप्त होगी. धनतेरस का दिन माँ लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.

खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त

ऋषिकेश पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन तीन विशेष शुभ मुहूर्त निर्धारित किए गए हैं, जिनमें जातक सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन, भूमि आदि की खरीदारी कर सकते हैं.


पहला शुभ मुहूर्त सुबह 07:50 से 10:00 बजे तक है. यह समय वृश्चिक लग्न का है, जिसे स्थिर और अत्यंत शुभ माना जाता है.


दूसरा शुभ मुहूर्त कुंभ लग्न का है, जो दोपहर 02:00 से 03:30 बजे तक रहेगा. यह भी स्थिर और शुभ माना जाता है.


तीसरा शुभ मुहूर्त प्रदोष काल का है, जो संध्या 06:36 से 08:32 बजे तक रहेगा. इनमें से यह मुहूर्त सबसे उत्तम और शुभ माना जाता है. शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है.

धनतेरस का महत्व

धनतेरस का दिन धन, समृद्धि और स्वास्थ्य के महत्व को दर्शाता है. इस पर्व का संबंध चिकित्सा के देवता भगवान धन्वंतरि और धन की देवी देवी लक्ष्मी की पूजा से गहराई से जुड़ा हुआ है.धनतेरस के अवसर पर, लोग श्रद्धा, दान और त्यौहारी खरीदारी में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, क्योंकि इसे भाग्य और आशीर्वाद लाने वाला दिन माना जाता है.