Dev Deepawali 2025: आर्थिक तंगी दूर करने के लिए देव दीपावली पर करें ये खास उपाय, घर में आएगी बरकत

Dev Deepawali 2025: कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाने वाली देव दीपावली न सिर्फ भक्ति का पर्व है, बल्कि यह समृद्धि का प्रतीक भी मानी जाती है. आइए जानते हैं कौन से वो खास उपाय हैं जिसे आज के दिन करने से आर्थिक तंगी या पैसों की परेशानी दूर हो सकती है.

By JayshreeAnand | November 5, 2025 9:35 AM

Dev Deepawali 2025: देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन देवता स्वयं पृथ्वी पर आते हैं और गंगा में स्नान करते हैं. इसलिए यह दिन हर शुभ कार्य के लिए उत्तम माना जाता है. इस दिन किए गए उपाय जल्दी फल देते हैं क्योंकि वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक शक्ति का संचार होता है.

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये उपाय

गंगा या घर में दीपदान करें: संध्या समय 11 या 21 दीये जलाकर माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु का ध्यान करें.

दीप जलाते समय “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जाप करें. इससे धन की वृद्धि होती है.

पीपल या तुलसी के नीचे दीप जलाएं: माना जाता है कि देव दीपावली की रात पीपल या तुलसी के पास दीप जलाने से दरिद्रता दूर होती है और घर में लक्ष्मी का वास होता है.

गंगा जल से घर का शुद्धिकरण करें: कार्तिक पूर्णिमा की सुबह गंगाजल छिड़ककर घर की सफाई करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

गरीबों को दान दें: इस दिन अन्न, वस्त्र या दीप दान करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

कहा गया है — “दानं लक्ष्मी प्रसादनं” अर्थात दान से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.

शंख में जल भरकर लक्ष्मी पूजन करें: लक्ष्मी पूजन में शंख का प्रयोग बहुत शुभ होता है. शंख में जल भरकर पूजन करने से धन संबंधित अड़चनें दूर होती हैं.

घर में करें ये छोटे-छोटे उपाय

  • घर के मुख्य द्वार पर दो दीप जलाएं — एक लक्ष्मी के लिए, दूसरा कुबेर देव के लिए.
  • रात को सात गोमती चक्र लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन स्थान पर रखें.
  • पूजा के बाद कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाएं, इससे नकारात्मकता खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

क्या न करें इस दिन

इस दिन किसी का अपमान न करें और झूठ बोलने से बचें.

घर में झगड़ा या ऊँची आवाज़ से बोलना अशुभ माना जाता है.

तिल का तेल और दीपक जलाने के बाद उसे फूंक मारकर न बुझाएं, स्वयं ही बुझने दें.

क्या घर में भी दीपदान किया जा सकता है?

हां, अगर आप घाट नहीं जा सकते तो घर में गंगाजल छिड़ककर उत्तर दिशा की ओर दीप जलाना शुभ होता है.

कौन सा तेल प्रयोग करें दीपदान में?

तिल का तेल या देसी घी सबसे पवित्र माना गया है. इससे लक्ष्मी-कुबेर की कृपा जल्दी प्राप्त होती है.

आर्थिक लाभ के लिए कौन सा मंत्र जपें?

“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः॥” या “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः॥” मंत्र का जाप करें.

ये भी पढ़ें: Dev Deepawali 2025: देव दीपावली पर गंगा के अलावा इन जगहों पर करें दीपदान, जानिए इन स्थानों पर दीप जलाने के लाभ

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है.