Cold Supermoon 2025: आज की रात होगी सुपर ब्राइट, क्योंकि आ रहा है कोल्ड सूपरमून

Cold Supermoon 2025: दिसंबर की सर्द रातें और भी खास होने वाली हैं, क्योंकि आज साल का आखिरी सुपरमून आसमान में चमकने वाला है. यह ‘कोल्ड मून’ सामान्य दिनों से बड़ा, चमकदार और बेहद खूबसूरत नजर आएगा. खगोल प्रेमियों के लिए यह मौका मिस करने लायक बिल्कुल नहीं है.

By Shaurya Punj | December 4, 2025 2:58 PM

Cold Supermoon 2025: दिसंबर का महीना वैसे भी ठंड, कुहासे और खूबसूरत रातों के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार साल के आखिर में आसमान एक शानदार नजारा देने वाला है. आज का सुपरमून 2025 का आखिरी सुपरमून होगा, जिसे खगोलशास्त्री कोल्ड सूपरमून (Cold Supermoon) भी कहते हैं. खगोल विज्ञान विशेषज्ञ सारिका घारू के अनुसार, आज चांद पृथ्वी के बेहद करीब आएगा—लगभग 3 लाख 57 हजार 218 किलोमीटर की दूरी पर. यही वजह है कि यह सामान्य दिनों से बड़ा और ज्यादा चमकदार दिखाई देगा.

रातभर नजर आएगा सुपरमून — बिना किसी खास उपकरण के

सबसे मजेदार बात ये है कि इसे देखने के लिए आपको कोई टेलीस्कोप या खास एडवांस गियर की जरूरत नहीं पड़ेगी. शहर की रोशनी से दूर जाएं, तो चांद की चमक और खूबसूरती दो गुना नजर आएगी. चांद रात भर आसमान में रहेगा, इसलिए इसे देखने का भरपूर मौका मिलेगा. चांद उदित होते समय मून इल्यूजन (Moon Illusion) की वजह से और भी बड़ा दिखाई देगा—यानी आपकी आंखें खुद कहेंगी, “वाह… ये तो बहुत करीब लग रहा है!”

भारत में कब दिखेगा यह चमकीला अद्भुत नजारा?

भारत में आज सूर्यास्त के तुरंत बाद ही चांद आसमान में चमकने लगेगा. आप पूरी रात इस सुपरमून को देख पाएंगे. जहां मौसम साफ रहेगा, वहां इसकी चमक स्पष्ट दिखेगी. लेकिन बारिश, धुंध या ज्यादा कोहरा वाले क्षेत्रों में दृश्यता थोड़ी कम हो सकती है. यह सुपरमून दुनिया के कई देशों—लंदन, एडिनबर्ग, बेलफास्ट और कार्डिफ—में भी दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें: इस दिन नजर आएगा कोल्ड मून, जानें क्यों महत्वपूर्ण है ये खगोलीय घटना

Cold Supermoon आखिर होता क्या है?

दिसंबर की ठंड में दिखने वाला यह सुपरमून लगभग 99.5% चमक के साथ नजर आता है. इस महीने रातें लंबी होती हैं और अंधेरा ज्यादा—इसीलिए इसे लॉन्ग नाईट मून (Long Night Moon) भी कहा जाता है. यह चांद अपनी पूरी चमक के साथ आसमान में ऐसे चमकता है जैसे किसी ने रात को चांदी से भर दिया हो.