Choti Diwali 2025 Shubh Muhurat: आज है छोटी दिवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Choti Diwali 2025 Shubh Muhurat: छोटी दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस साल यह पर्व आज यानी 19 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त कितने बजे शुरू होगा.

By Neha Kumari | October 19, 2025 6:33 AM

Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है, धनतेरस के अगले दिन मनाई जाती है. यह पांच दिवसीय पर्व दिवाली का दूसरा दिन है. इस दिन भगवान कृष्ण, माता लक्ष्मी और भगवान हनुमान की आराधना की जाती है. आइए जानते हैं कि इस साल छोटी दिवाली किस तारीख को मनाई जाएगी और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा.

छोटी दिवाली कब है?

छोटी दिवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. इस साल छोटी दिवाली 19 अक्टूबर 2025 को मनाई जा रही है.

छोटी दिवाली के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त कितने बजे शुरू होगा?

छोटी दिवाली के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 19 अक्टूबर 2025 को शाम 5:47 बजे से शुरू होकर रात 9:00 बजे तक रहेगा.

छोटी दिवाली के दिन पूजा कैसे करें?

सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूजा स्थल की सफाई करें.फिर गंगाजल पूरे घर और मंदिर में छिड़कें. इसके बाद भगवान गणेश का ध्यान कर पूजा का प्रारंभ करें. भगवान को फल, फूल, तिलक, अक्षत, बाती, धूप और भोग अर्पित करें. इसके बाद माता लक्ष्मी और भगवान कृष्ण के मंत्रों का जाप करें. इस दिन भगवान हनुमान की चालीसा का पाठ करना भी बेहद शुभ माना गया है. अंत में आरती पढ़कर पूजा संपन्न करें.


यह भी पढ़ें: Rangoli Design on Diwali 2025: दिवाली में रंगोली बनाना क्यों शुभ है, जानें इसके धार्मिक कारण

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.