इस दिन है साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं
Chandra Grahan 2025: पृथ्वी और चंद्रमा के मध्य सूर्य के उपस्थित होने पर चंद्र ग्रहण होता है. सनातन शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण के समय राहु और केतु का प्रभाव अधिक हो जाता है. इसी कारण चंद्र ग्रहण के दौरान शुभ कार्य करने से मना किया गया है. आइए, हम आपको बताते हैं कि वर्ष 2025 में पहला चंद्र ग्रहण कब होगा और क्या यह भारत में देखा जा सकेगा.
Chandra Grahan 2025: आसमान में होने वाली अद्भुत घटनाओं में से एक है चंद्र ग्रहण और 2025 का पहला चंद्र ग्रहण जल्द ही 14 मार्च को होने जा रहा है. यह ग्रहण खास इसलिए है क्योंकि यह पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा, लेकिन भारत में इसे देख पाना नामुमकिन होगा.जानिए यह ग्रहण किस समय होगा और भारत में क्यों नहीं दिखेगा?
क्या है चंद्र ग्रहण?
चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के बीच पूरी तरह से आ जाती है. पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है और उसे धुंधला कर देती है. कभी-कभी तो चंद्रमा लाल या नारंगी रंग का भी नजर आता है. नासा के मुताबिक, जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया में पूरी तरह से घुसता है तो उसे पूर्ण चंद्र ग्रहण कहते हैं और इस दौरान चंद्रमा के रंग में बदलाव होता है.
विजया एकादशी व्रत के ये हैं नियम, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
14 मार्च 2025 को कब होगा ग्रहण?
समय: 10: 41 सुबह से शुरू होकर 2:18 दोपहर तक चलेगा. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण (Total Lunar Eclipse) होगा, जब चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी की छाया में आ जाएगा.
क्या भारत में दिखेगा?
यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. हालांकि, यह ग्रहण उत्तर और दक्षिण अमेरिका में बहुत साफ दिखाई देगा, साथ ही उत्तर अफ्रीका के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में इसे सुबह के समय देखा जा सकेगा.
भारत में क्यों नहीं दिखेगा?
चूंकि यह ग्रहण भारत के समय के हिसाब से नहीं दिखेगा, इसलिए यहां के लोग इसे देख नहीं पाएंगे. और इस कारण से, भारत में इससे जुड़े किसी भी धार्मिक या पारंपरिक प्रभाव, जैसे ‘सूतक काल’, को भी नहीं माना जाएगा.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
