Chaitra Navratri 2023 Start and End Date: देवी दुर्गा के किस स्वरूप की पूजा कब? जानें दिन तारीख और शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2023 Start and End Date: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के नवों दिन देवी दुर्गा को समर्पित होता है. इस दौरान उपासक सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करते हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है और घटस्थापना यानी कलश का शुभ मुहूर्त क्या है. जानिए...

By Bimla Kumari | March 20, 2023 12:32 PM

Chaitra Navratri 2023 Start and End Date: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के नवों दिन देवी दुर्गा को समर्पित होता है. इस दौरान उपासक सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करते हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है और घटस्थापना यानी कलश का शुभ मुहूर्त क्या है. इसे लेकर लोगों के बीच कंफ्यूज बनी हुई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि 2023 में चैत्र नवरात्रि 21 या 22 मार्च को हैं आइए जानते हैं कब से कब तक है चैत्र नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त –

कब है चैत्र नवरात्र

हर साल नवरात्रि उत्साह के साथ मनाई जाती है, जो साल में दो बार होता है. जबकि शरद नवरात्रि अश्विन महीने (सितंबर-अक्टूबर) में मनाई जाती है, वसंत नवरात्रि या चैत्र नवरात्रि चैत्र महीने (मार्च-अप्रैल) में मनाई जाती है. भक्त इस दौरान उपवास रखते हैं और देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते हैं. नवरात्रि उत्सव राम नवमी पर मनाया जाता है, जिसे भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च को समाप्त होगी.

नवरात्रि में हर दिन की जाने वाली मां दुर्गा के नौ अवतारों

  1. पहला दिन: 22 मार्च – प्रतिपदा – मां शैलपुत्री पूजा

  2. दूसरा दिन: 23 मार्च – द्वितीया – मां ब्रह्मचारिणी पूजा

  3. तीसरा दिन: 24 मार्च – तृतीया – मां चंद्रघंटा पूजा

  4. चौथा दिन: 25 मार्च – चतुर्थी – मां कुष्मांडा पूजा

  5. पांचवा दिन: 26 मार्च – पंचमी – मां स्कंदमाता पूजा

  6. छठा दिन: 27 मार्च – षष्ठी – मां कात्यायनी पूजा

  7. सातवा दिन: 28 मार्च – सप्तमी – मां कालरात्रि पूजा

  8. आठवां दिन: 29 मार्च- अष्टमी- मां महागौरी पू

  9. नौवां दिन: 30 मार्च- राम नवमी- मां सिद्धिदात्री पूजा

चैत्र नवरात्रि 2023 शुभ मुहूर्त

  • घटस्थापना मुहूर्त 22 मार्च को सुबह 6 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.

  • प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 21 मार्च 2023 को रात्रि 10:52 बजे तक

  • प्रतिपदा तिथि समाप्त – 22 मार्च 2023 को रात 8:20 बजे

Next Article

Exit mobile version