Chaitra Navratri 2023 Full Calendar: इस दिन से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें अष्टमी और राम नवमी की तिथि

Chaitra Navratri 2023 Full Calendar: 22 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है. इसका समापन 30 मार्च को होगा. चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना 22 मार्च को होगी. इस दिन घटस्थापना के लिए आपको 1 घंटा 09 मिनट का समय मिलेगा.

By Shaurya Punj | March 17, 2023 8:47 AM

Chaitra Navratri 2023 Full Calendar:  22 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है.  जिसका समापन 30 मार्च को होगा.हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व होता है. चैत्र नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की उपासना का विधान है.

चैत्र नवरात्रि 2023 कलश स्थापना मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना 22 मार्च को होगी. इस दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 23 मिनट से सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. इस दिन घटस्थापना के लिए आपको 1 घंटा 09 मिनट का समय मिलेगा.

मां दुर्गा के किस स्वरूप की किस दिन होगी पूजा?

चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन (22 मार्च 2023) – प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन (23 मार्च 2023) – द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (24 मार्च 2023) – तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (25 मार्च 2023) – चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (26 मार्च 2023) – पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
चैत्र नवरात्रि छठा दिन (27 मार्च 2023) – षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (28 मार्च 2023) – सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (29 मार्च 2023) – अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
चैत्र नवरात्रि नवां दिन (30 मार्च 2023) – नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी(Ram Navami 2023) (दसवें दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा)

चैत्र नवरात्रि 2023 अष्टमी कब है?

चैत्र नवरात्रि में अष्टमी तिथि 29 मार्च 2023 को है.इस दिन मां महागौरी की पूजा होती है.पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि 28 मार्च 2023 शाम 07 बजकर 02 मिनट से शुरू होगी.इसका समापन 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट पर होगा.उदयातिथि के अनुसार दुर्गा अष्टमी 29 मार्च को मनाई जाएगी.इस दिन शोभन योग और रवि योग का संयोग बन रहा है.

चैत्र नवरात्रि 2023 नवमी कब है?

चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट से शुरू हो रही है, जिसका समापन 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगा. नवमी तिथि 30 मार्च 2023 को है.

Next Article

Exit mobile version