New Year 2026 Shubh Sanket: नए साल की सुबह मिल जाएं ये संकेत, तो समझ लें खुलने वाली है किस्मत

New Year 2026 Shubh Sanket: नए साल का पहला दिन बेहद खास माना जाता है. मान्यता है कि 1 जनवरी को कुछ शुभ संकेतों का दिखना मां लक्ष्मी की कृपा दिलाता है और पूरे साल सुख, समृद्धि व खुशहाली का मार्ग खोलता है.

By Shaurya Punj | December 31, 2025 12:00 PM

Magh Month 2026 Starting Date: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है. नववर्ष का पहला दिन हर किसी के लिए खास होता है और लोग इस दिन सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ कई धार्मिक उपाय करते हैं. सनातन परंपरा में मान्यता है कि नए साल के दिन कुछ शुभ संकेतों का दिखाई देना आने वाले पूरे साल की दिशा तय करता है. अगर 1 जनवरी को आपको ये संकेत मिल जाएं, तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी की कृपा और खुशियों का आगमन होने वाला है.

मंदिर या शंख की आवाज सुनाई देना

अगर नए साल की सुबह आपको मंदिर की घंटी या शंख की आवाज सुनाई देती है, तो इसे अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घंटी और शंख की ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और वातावरण में सकारात्मकता फैलती है. ऐसा माना जाता है कि यह संकेत बताता है कि आने वाला साल मानसिक शांति और सफलता से भरा रहेगा.

घर के द्वार पर गाय माता का आगमन

सनातन धर्म में गाय माता को सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है. यदि नए साल के दिन आपके घर के द्वार पर गाय माता आती हैं, तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. यह दर्शाता है कि घर पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहने वाली है और परिवार में सुख-समृद्धि आएगी. ऐसे में श्रद्धा के साथ गाय माता को रोटी या गुड़ खिलाना शुभ फल देता है.

सपने में देवी दर्शन या धन दिखाई देना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, नए साल के दिन सपने में मां दुर्गा या मां लक्ष्मी के दर्शन होना अत्यंत शुभ माना गया है. यह संकेत करता है कि आने वाले समय में व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. साथ ही सपने में धन, सोना या अनाज दिखाई देना आर्थिक समृद्धि और अन्न-धन के भंडार भरे रहने का संकेत देता है.

पूजा-पाठ का दृश्य दिखना

यदि नए साल के दिन घर से बाहर निकलते समय आपको कहीं पूजा-पाठ या हवन होते हुए दिखाई दे जाए, तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसका अर्थ है कि रुके हुए कार्य पूरे होंगे और जीवन में नई शुरुआत सफल रहेगी.

ये भी पढ़ें: नए साल पर इन खाद्य पदार्थों से बढ़ाएं भाग्य, जानें धर्म और स्वास्थ्य अनुसार शुभ आहार

हाथी का दिखना

नववर्ष के दिन हाथी का दिखना भी खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हाथी को ऐश्वर्य और शक्ति का प्रतीक माना जाता है, जो यह संकेत देता है कि आने वाला साल सम्मान, धन और उन्नति लेकर आएगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और लोक विश्वासों पर आधारित है.