Bada Mangal 2025: बड़ा मंगलवार के दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के खास उपाय
Bada Mangal 2025: राणिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमानजी की पहली भेंट भगवान श्रीराम से ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हुई थी, जिससे यह दिन विशेष महत्व रखता है. इस तिथि को हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष है, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से दोष में कमी आ सकती है.
Bada Mangal 2025: हर वर्ष ज्येष्ठ मास के मंगलवार का विशेष महत्व होता है, जिसे उत्तर भारत में बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. यह दिन पूरी तरह से हनुमान जी की आराधना के लिए समर्पित है. भक्तजन इस दिन उपवास रखते हैं, विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और बजरंगबली से अपनी समस्याओं के समाधान की प्रार्थना करते हैं. बड़ा मंगल का उत्सव उत्तर प्रदेश के लखनऊ जैसे शहरों में अत्यंत विशेष होता है, जहां भंडारे, भजन-कीर्तन और मंदिरों में लंबी कतारें देखी जाती हैं. मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी का नाम लेने और उनके लिए विशेष उपाय करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और शनि ग्रह की अशुभता भी समाप्त हो जाती है.
बड़ा मंगलवार 2025 की तारीखें
इस साल पंचांग के अनुसार बड़ा मंगल की शुरुआत 13 मई 2025 से हो रही है. ज्येष्ठ महीने के सभी मंगलवारों को बड़ा मंगल माना जाता है.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के आसान उपाय
सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं
हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से आर्थिक संकट दूर होते हैं. मान्यता है कि यह उपाय लक्ष्मी कृपा पाने में मदद करता है.
केतु का गोचर बदल सकता है आपकी किस्मत? जानें राशि अनुसार फल
शक्कर की डली (मिश्री) चढ़ाएं
अगर बच्चे पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रहे या कमजोर हैं, तो हनुमान जी को मिश्री अर्पित करें और इसे प्रसाद रूप में रोज उन्हें दें.
मसूर दाल और लाल फल का दान करें
कुंडली में मंगल कमजोर हो तो बड़ा मंगल के दिन मसूर दाल और कोई लाल रंग का फल (जैसे अनार या सेब) दान करें. इससे ग्रहों के दोष शांत होते हैं.
हनुमान पूजा के लिए मंत्र
ॐ हनु हनुमते नमः
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रपत्तिपराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा.
अगर आप अपनी जिंदगी में शांति, शक्ति और सफलता चाहते हैं, तो इस बार बड़ा मंगल को गंभीरता से मनाएं. हनुमान जी की भक्ति से नामुमकिन भी मुमकिन हो सकता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
