Ayodhya ki Ramleela: अयोध्या में रामलीला का दूसरे दिन हुआ मंचन, जानें अभिनेता सांसद रविकिशन व मनोज तिवारी कब पहुंचेंगे अयोध्या…

Ayodhya ki Ramleela: अयोध्या में रामलीला को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. रामलीला के पहले दिन लाखों लोगों ने इस वर्चुअल रामलीला का आनंद उठाया. दूसरे दिन राम जन्म की कथा का मंचन हो रहा है. फिल्मी कलाकारों द्वारा मंचित की जा रही इस रामलीला का यूट्यूब पर प्रसारण हो रहा है.

By संवाद न्यूज | October 19, 2020 6:56 AM

Ayodhya ki Ramleela: अयोध्या में रामलीला को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. रामलीला के पहले दिन लाखों लोगों ने इस वर्चुअल रामलीला का आनंद उठाया. दूसरे दिन राम जन्म की कथा का मंचन हो रहा है. फिल्मी कलाकारों द्वारा मंचित की जा रही इस रामलीला का यूट्यूब पर प्रसारण हो रहा है.

दूसरे अंक में भक्त श्रवण कुमार के माता –पिता महाराजा दशरथ को पुत्र वियोग झेलने का श्राप देंगे. राम जन्म कथा के मंचन की पूरी तैयारी है. नौ दिवसीय वर्चुअल रामलीला की में संगीत, तकनीकि और कलाकारों के कौशल का नजारा दिख रहा है.

रामलीला मंचन के सभी कलाकार अयोध्या पहुंच चुके हैं. अभिनेता सांसद रविकिशन व मनोज तिवारी अभी अयोध्या नहीं पहुंचे हैं. भरत की भूमिका निभा रहे गोरखपुर के सांसद अभिनेता रवि किशन 20 अक्तूबर को और अंगद की भूमिका निभाने वाले सांसद अभिनेता मनोज तिवारी 23 अक्तूबर को अयोध्या पहुंचेगे और रामलीला मंचन का हिस्सा बनेंगे.

प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि अयोध्या व काशी की रामलीला पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. 15वीं शताब्दी में जब मुगलों का अत्याचार चरम पर था. मुगल सांस्कृतिक पक्ष पर आघात कर रहे थे, तब सांस्कृतिक पक्ष पर आघात रोकने के लिए तुलसीदास ने गांव-गांव रामलीला का शुभारंभ किया. रामलीला की प्रस्तुति के लघु विराम के दौरान गोस्वामी जी राजारामचंद्र की जय का जयकारा लगवाते थे. रामलीला में राष्ट्रभाव का पक्ष है.

News posted by : Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version