Vastu Tips for Christmas: क्रिसमस के दिन गिफ्ट में गलती से भी न दें ये चीजें, रिश्तों में पड़ सकती है दरार

Vastu Tips for Christmas: क्रिसमस के दिन रिश्तेदारों और दोस्तों को गिफ्ट देने की परंपरा है. इस दिन गिफ्ट देते समय वास्तु के नियमों का पालन करने से रिश्ते मजबूत होते हैं और संबंध लंबे समय तक चलते हैं. वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करने से रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है. आइए जानते हैं कि क्रिसमस के दिन किन-किन चीजों को तोहफे में नहीं देना चाहिए.

By Neha Kumari | December 24, 2025 11:12 AM

Vastu Tips for Christmas:  क्रिसमस ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हर साल लोग इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन खास तौर पर लोग अपने दोस्तों, परिवार और पार्टनर के साथ मिलकर जश्न मनाते हैं. क्रिसमस पर तोहफे देने की खास परंपरा है. लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देकर अपने प्रेम और अपनापन व्यक्त करते हैं, जिससे ये तोहफे और भी खास बन जाते हैं.

इस दिन कौन-सा गिफ्ट देना है, इसका चुनाव सोच-समझकर करना बेहद जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रिसमस के दिन कुछ चीजें गिफ्ट करने से नकारात्मकता फैल सकती है या रिश्तों में तनाव आ सकता है. इसलिए जरूरी है कि क्रिसमस से पहले जान लें कि इस दिन किन चीजों को तोहफे में नहीं देना चाहिए.

क्रिसमस के दिन ये गिफ्ट करना होता है अशुभ

परफ्यूम या इत्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रिसमस के दिन परफ्यूम, इत्र या किसी भी तरह की सुगंधित चीज गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए. माना जाता है कि इससे रिश्तों में दूरी या टूटन आ सकती है. जिन चीजों की खुशबू कुछ समय बाद खत्म हो जाती है, उन्हें गिफ्ट करने से रिश्तों की मजबूती पर नकारात्मक असर पड़ता है.

कांच से बनी वस्तुएं

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी अपने रिश्तेदारों, प्रेमी-प्रेमिका या किसी भी जान-पहचान वाले को कांच से बनी चीजें गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए. कांच आसानी से टूटने वाला पदार्थ है और माना जाता है कि इससे रिश्तों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

नुकीली और ज्वलनशील वस्तुएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी को भी नुकीली या धारदार चीजें जैसे चाकू, कैंची, औजार आदि गिफ्ट में नहीं देने चाहिए. इसके अलावा ज्वलनशील वस्तुएं देना भी वास्तु शास्त्र में अशुभ माना गया है. इससे रिश्तों में नोकझोंक और मतभेद बढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Christmas Tree Vastu Tips: घर में क्रिसमस ट्री लगाने से बदलता है भाग्य, जानें इसे रखने की सही दिशा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.