profilePicture

Astro Tips: पर्स में न रखें ये सामान, बन सकती है आर्थिक तंगी की वजह

Astro Tips: आपके पर्स में रखी कुछ वस्तुएं आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकती हैं. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, फटे नोट, पुराने बिल, दवाइयां और धातु की चीजें पर्स में नहीं रखनी चाहिए. जानिए कौन-कौन सी वस्तुएं बन सकती हैं धन हानि और तंगी की वजह.

By Shaurya Punj | June 9, 2025 2:00 PM
Astro Tips: पर्स में न रखें ये सामान, बन सकती है आर्थिक तंगी की वजह

Astro Tips: हम सभी की जेब या बैग में एक जरूरी वस्तु होती है — पर्स. इसमें हम पैसे, पहचान पत्र, एटीएम कार्ड, बिल और कभी-कभी छोटी-छोटी यादें भी रख लेते हैं. कुछ लोग इसे फैशन आइटम मानते हैं, तो कुछ सिर्फ जरूरी चीज के तौर पर. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका पर्स आपके धन-संपदा और तरक्की पर भी असर डाल सकता है? वास्तु शास्त्र में पर्स को केवल कैश रखने की जगह नहीं, बल्कि मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. यानी इसमें रखी चीजें आपकी आर्थिक स्थिति, मानसिक शांति और जीवन की ऊर्जा को प्रभावित करती हैं.

कई बार हम बिना सोचे-समझे पर्स में कुछ भी रख देते हैं, जो बाद में परेशानियों का कारण बन सकता है. यदि आपके पर्स में वास्तु के अनुसार गलत वस्तुएं हैं, तो आपको पैसों की तंगी, काम में रुकावट या मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जानना जरूरी है कि कौन-सी चीजें पर्स में नहीं रखनी चाहिए.

Name Astrology: U अक्षर नाम वालों के लिए सफलता के मंत्र, जानें किस देवता करें पूजा? 

फटे या गंदे नोट

फटे या पुराने गंदे नोट नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं और धन की हानि का संकेत देते हैं. ऐसे नोट तुरंत बैंक या दुकान से बदल लें.

पुराने बिल और रसीदें

पुराने शॉपिंग बिल, एटीएम स्लिप या टेम्परेरी रसीदें पर्स में रखना नकारात्मकता बढ़ाता है. ये आपकी आर्थिक तरक्की में बाधा डाल सकते हैं. समय-समय पर इन्हें निकालकर फेंक दें.

दवाइयां और धातु की वस्तुएं

पर्स में दवाइयां, जैसे पेनकिलर टैबलेट्स या धातु के पुराने सिक्के रखने से नकारात्मकता बढ़ती है. ये बीमारियों और रुकावटों का प्रतीक हैं, इसलिए इन्हें पर्स में न रखें.

क्या करें?

  • पर्स को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें.
  • केवल जरूरी चीजें ही रखें, जैसे नकद, कार्ड, एक फोटो आदि.
  • शुक्रवार को पर्स की सफाई करें.
  • मां लक्ष्मी की कृपा के लिए पर्स में चांदी का सिक्का या लाल रंग का कपड़ा रखें.

पर्स केवल सामान रखने का जरिया नहीं, बल्कि आपकी समृद्धि और भाग्य का प्रतीक है. यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में धन की कमी न आए, तो फटे नोट, पुराने बिल और दवाइयों जैसी वस्तुएं तुरंत पर्स से निकाल दें. छोटे-छोटे वास्तु उपाय अपनाकर आप आर्थिक समस्याओं से बच सकते हैं और खुशहाली ला सकते हैं.

ज्योतिष, वास्तु और व्रत-त्यौहार से जुड़ी जानकारी के लिए संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
मोबाइल: 8080426594 / 9545290847

Next Article

Exit mobile version