Amalaki Ekadashi 2023: आमलकी एकादशी पर जरूर करें ये उपाय, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और उपाय

Amalaki Ekadashi 2023 Upay: वैदिक पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 2 मार्च को सुबह 6 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रही है जो 3 मार्च को सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर खत्म हो जाएगी. इसलिए उदया तिथि को मानते हुए आमलकी एकादशी 3 मार्च 2023 को मनाई जाएगी.

By Shaurya Punj | March 1, 2023 8:35 AM

Amalaki Ekadashi 2023 Upay:  फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के साथ सोमवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की एकादशी का काफी अधिक महत्व है. इस साल आमलकी एकादशी यानि रंगभरी एकादशी 3 मार्च 2023, शुक्रवार के दिन पड़ रही है.  आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और तिथि…

आमलकी एकादशी तिथि (Amalaki Ekadashi 2023 Tithi)

वैदिक पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 2 मार्च को सुबह 6 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रही है जो 3 मार्च को सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर खत्म हो जाएगी. इसलिए उदया तिथि को मानते हुए आमलकी एकादशी 3 मार्च 2023 को मनाई जाएगी.

जानिए आमलकी एकादशी के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ

भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल अति प्रिय है. इसलिए आमलकी एकादशी के मौके पर 21 फूल चढ़ाएं या आप चाहे तो इन फूलों से माला भी बना सकते हैं. इससे आपके ऊपर हमेशा श्री हरि की कृपा बनी रहेगी.

आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ का पूजन होता है और इस दौरान आंवले के पेड़ की 7 परिक्रमा लगाते हुए 7 बार कलावा बांधना चाहिए. इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और जीवनसाथी की हर मनोकामना पूरी होती है.

आमलकी एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़े में एक एकाक्षी नारियल लपेटकर रखें. साथ ही पूजा के बाद इस नारियल को धन रखने के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी से आपको मुक्ति मिल सकती है. साथ ही सुख- समृद्धि का वास बना रहेगा।

सुख-समृद्धि के लिए भगवान विष्णु को चंदन का तिलक लगाएं. इसके साथ ही उनका ध्यान करें.

Next Article

Exit mobile version